strawberry full moon in june

आज इस खास समय में दिखेगा स्ट्रॉबेरी फुल मून, इन राशियों में दिख सकते हैं ये शुभ बदलाव

चंद्रमा का सीधा संबंध हमारे मन, भावनाओं और शारीरिक ऊर्जा से होता है। ऐसे में जब भी पूर्णिमा तिथि आती है तो चंद्रमा का शुभ प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता है। इसी कड़ी में जानते हैं कि किन राशियों के लिए क्या कुछ खास लेकर आया है 'स्ट्रॉबेरी फुल मून'।  
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 11:25 IST

आज, 10 जून 2025 को 'स्ट्रॉबेरी फुल मून' है, जिसे ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होता है और पृथ्वी के करीब होता है जिससे इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है। चंद्रमा का सीधा संबंध हमारे मन, भावनाओं और शारीरिक ऊर्जा से होता है। ऐसे में जब भी पूर्णिमा तिथि आती है तो चंद्रमा का शुभ प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आज जो 'स्ट्रॉबेरी फुल मून' दिखने वाला है उसका कुछ राशियों पर विशेष असर पड़ेगा। ऐसे में आइये जानते हैं कि किन राशियों के लिए क्या कुछ खास लेकर आया है 'स्ट्रॉबेरी फुल मून'।

स्ट्रॉबेरी फुल मून का राशियों पर प्रभाव 

when strawberry full moon occur

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह 'स्ट्रॉबेरी फुल मून' नौकरी और कारोबार में बड़ी सफलता लेकर आ सकता है। आपको धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे और व्यापार में एक से अधिक स्रोतों से पैसा आने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन प्रसन्नता से भरा होगा और ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। यह समय आपके लिए आर्थिक मजबूती और व्यावसायिक उन्नति का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इस मुहूर्त में करें स्नान-दान, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए यह पूर्णिमा भाग्य का साथ लेकर आएगी। आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपके व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आप दूसरों के बीच अपनी एक खास जगह बना पाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा जिससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। हालांकि, आपको अपनी कीमती वस्तुओं का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

यह विडियो भी देखें

what is strawberry full moon

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए 'स्ट्रॉबेरी मून' बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। यह आपके दोस्तों और संबंधियों से मुलाकात को आनंदमय बनाएगा। सामाजिक क्षेत्र, व्यापार और आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपको व्यक्तिगत विकास के कई अवसर मिलेंगे। जीवन में ऊर्जा और उत्साह की कमी नहीं रहेगी, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और आप चुनौतियों से छुटकारा पा सकेंगे। आपके सभी सपने साकार होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: हर समय रहता है जीवनसाथी से मन-मुटाव तो वट पूर्णिमा के दिन करें ये 3 उपाय, सुख-सौभाग्य से भर जाएगा घर

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को भी इस 'स्ट्रॉबेरी मून' से जबरदस्त लाभ होगा। आपके करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी। आप भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे और अपने साथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी और आपका व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों में वातावरण अनुकूल रहेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;