sita navami 2025 ke upay

Sita Navami Upay 2025: सीता नवमी पर करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन बनेगा खुशहाल

सीता नवमी के दिन माता सीता की आराधना करते हुए कुछ उपाय करने से वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं सीता नवमी के दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में।  
Editorial
Updated:- 2025-05-02, 12:35 IST

सीता नवमी इस साल 5 मई, सोमवार के दिन पड़ रही है। सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा का विशेष विधान है। साथ ही, सीता नवमी के दिन माता सीता की आराधना करते हुए कुछ उपाय करने से वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि भी प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं सीता नवमी के दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में।

सीता नवमी 2025 के उपाय

सीता नवमी के दिन माता सीता की पूजा के दौरान उन्हें 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें और फिर उस श्रृंगार के सामान को किसी शादीशुदा महिला को दान में दें। इससे वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और दांपत्य जीवन में मधुरता का संचार होता है।

sita navami 2025 ki astro remedies

सीता नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि माता सीता कन्या रूप में पृथ्वी से जन्मी थीं, ऐसे में इस दिन कन्याओं को भोजन कराने से घर की विपत्तियां टल जाती हैं और घर में शुभता का आगमन होता है। अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: Sita Navami Kab Hai 2025: इस साल कब है सीता नवमी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

सीता नवमी के दिन ॐ पतिव्रतायै नमः मंत्र का जाप करते हुए इससे वैवाहिक जीवन में समर्पण की भावना बढ़ती है और साथ ही, इस दिन सीता चालीसा का पाठ करने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर हो जाता है और कष्टों का निवारण भी मिलने लग जाता है।

सीता नवमी के दिन पति-पत्नी को एक दूसरो के हाथ में लाल रंग का धागा बांधना चाहिए और माता सीता का ध्यान करते हुए उन्हें लाल रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए। इसे वैवाहिक जीवन का रिश्ता मजबूत होता है और आपसी तालमेल भी बढ़ता है।

सीता नवमी के दिन माता सीता को पीला कपडे में हल्दी की गांठ बांधकर अर्पित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ वैवाहिक जीवन में सुख-सौभाग्य जाग जाता है बल्कि अगर किसी के विवाह में देरी हो रही है तो जल्दी विवाह के योग बनने लग जाते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Sita Navami Pr Kya Kare Kya Nahi 2025: सीता नवमी के दिन न करें ये गलतियां, पारिवारिक जीवन में बढ़ सकता है क्लेश

सीता नवमी के दिन एक लाल कपड़े में वैवाहिक जीवन से जुड़ी कोई वास्तु रखकर उसमें गांठ बांधकर उसे घर के बेडरूम की अलमारी में रखें और ऊपर से कलावा भी बांधें। इससे दांपत्य जीवन का सबसे बड़ा सुख संतान प्राप्ति के योग बनने लगेंगे।

sita navami 2025 ki remedies

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
सीता नवमी के दिन माता सीता को कौन से पुष्प अर्पित करें?
सीता नवमी के दिन माता सीता को पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए, जैसे कि पीले चमेली, पीले गुलाब या पीले कनेर। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;