बुरा समय आने से पहले बिल्ली देती है ये 4 संकेत

बिल्ली के रास्ता काटने से लेकर रोने तक ऐसी कई मान्यताएं हैं जिन्हें हमारे भविष्य के लिए शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बिल्ली कई तरह से इशारा करती है कि आपका आगे का समय कैसा रहेगा।

cat signs for bad luck in astrology

ज्योतिष के क्षेत्र में किसी भी पशु पक्षी का अपना अलग महत्व महत्व है। ऐसा माना जाता है कि कोई भी प्राणी से आकाशीय पिंडों से प्रभावित होता है और इन्हीं में से एक है बिल्ली। कुछ संस्कृतियों में बिल्ली को अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है और कहीं इसे शुभ जानवर के रूप में पूजा जाता है।

अपने रहस्यमय स्वभाव और अलौकिक अंतर्ज्ञान के कारण, बिल्लियों को विभिन्न संकेतों का अग्रदूत भी माना जाता है। मुख्य रूप से जब भी कभी राह चलते हुए बिल्ली रास्ता काट जाए तो इसे किसी अनिष्ट घटना का प्रतीक माना जाता है।

वहीं सपने में बिल्ली का दिखाई देना या फिर असल जीवन में बिल्ली का रोना भी शुभ नहीं माना जाता है और इसे किसी ऐसी घटना का संकेत समझा जाता है जो आपके जीवन में बदलाव ला सकती है।

ऐसे ही ज्योतिष में मान्यता है कि बिल्ली आपको कई बार ऐसे संकेत भी देती है जिससे आप आने वाले बुरे समय का अंदाजा लगा सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें बिल्ली से मिलने वाले इन संकेतों के बारे में।

बिल्ली का बेचैन या व्याकुल होना

cat signs in astrology

अगर आपको कभी अपने आस-पास कोई बिल्ली बेचैन नजर आए या फिर बिना वजह बिल्ली लगातार रोए तो ये आपके जीवन में किसी नकारात्मक संकेत का कारण हो सकता है। दरअसल ऐसा माना जाता है कि बिल्ली को आगे आने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होता है, इसी वजह से जब बिल्ली व्याकुल दिखती है तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है।

यह आपकी सेहत सी जुड़ी कोई समस्या भी हो सकती है और आर्थिक हानि का भी संकेत हो सकता है। बिल्ली के परेशान होने को आने वाले जीवन के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: बिल्ली का रास्ता काटना क्या सच में देता है अशुभ संकेत?

बिल्ली का रोना देता है ये संकेत

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि यदि बिल्ली बिना वजह रोती है तो ये आपके जीवन में आने वाली किसी बड़ी मुसीबत का संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि बिल्ली अचानक से तभी रोती है जब जीवन में कोई बड़ी समस्या आ रही हो।

आमतौर पर बिल्लियां अपनी स्वतंत्र प्रकृति के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इनके रोने को कठिनाइयों की प्रतिक्रिया के रूप में समझा जा सकता है। बिल्लियां एक ऐसे पशु के रूप में जानी जाती हैं जो कभी भी बिना वजह कोई प्रतिक्रिया नहीं देती हैं।

इसका रोना इस बात की तरफ इशारा है कि आपका भावी जीवन कुछ समस्याओं भरा हो सकता है। इसके साथ ही बिल्लियों का असामान्य आवाज निकलना भी एक नकारात्मक संकेत माना जाता है।

घर में बिल्ली का मरना या आपसे किसी बिल्ली की मृत्यु होना

what cat indicates

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में बिल्ली की मृत्यु हो जाती है या जाने अनजाने में आप खुद ही बिल्ली को मार देते हैं तो ये आपके जीवन के लिए नकारात्मक संकेत होते हैं। बिना वजह बिल्ली को मार देना पाप का कारण बन सकता है।

ऐसे में व्यक्ति को शारीरिक कष्ट मिल सकते हैं या उनके जीवन में असमय कोई नकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं। बिल्ली का मरना इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि आपके घर में कोई बड़ी बीमारी आने वाली है या आपके किसी प्रियजन को शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि आपसे किसी वजह से बिल्ली की मृत्यु हो जाए तो आप किसी पंडित या ज्योतिषी से इस पाप से उबरने का उपाय जरूर पूछें।

इसे जरूर पढ़ें: Dead Cat Meaning: रास्ते में मरी हुई बिल्ली को देखना देता है कुछ विशेष संकेत, जानें इसका मतलब

दो बिल्लियों का झगड़ना

कभी भी दो बिल्लियों का झगड़ना आपके जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है। यदि आपके घर में या आस-पास बिल्लियां लड़ाई करती नजर आती हैं तो समझें कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है।

बिल्लियों का झगड़ना आपके जीवन के लिए भी लड़ाई का संकेत हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि बिल्लियों की लड़ाई इस बात का संकेत दे रही हों कि आपके भी जीवन में कलह-कलेश होने वाले हैं। आपको बिल्लियों की लड़ाई से सचेत होकर आपसी झगड़ों से बचने के उपाय खोजने की सलाह दी जाती है।

यदि आपको भी बिल्ली से जुड़े इनमें से कोई भी संकेत दिखाई दे रहे हैं तो समझें कि आपके जीवन में कोई बुरा समय आने वाला है। हालांकि यह एक ज्योतिष अनुमान मात्र है और ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि आपके जीवन में कोई समस्या आये, लेकिन ये आपको सचेत करने का तरीका माना जाता है।

हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP