सावन शिवरात्रि पर आजमाएं ज्योतिष एक्सपर्ट के बताए ये महाउपाय, सदैव बनी रहेगी खुशहाली

सावन शिवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत शुभ पर्व माना जाता है और इस दिन शिव जी का पूजन विधि-विधान से किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस दिन कुछ महा उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में इसके शुभ फल मिल सकते हैं।
image

सावन शिवरात्रि एक ऐसा पावन पर्व है, जो भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और भक्तों के जीवन में खुशहाली बनी रहती है। यही नहीं जीवन में आने वाली समस्याओं का हल भी मिलता है। ऐसे ही यदि आप सावन शिवरात्रि पर ज्योतिष के कुछ आसान उपाय आजमाते हैं तो आपके जीवन में आने वाली किसी भी परेशानी का हल मिल सकता है। सावन शिवरात्रि के दिन ज्योतिष के कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इन उपायों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने से लेकर शिव जी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना तक शामिल होता है, लेकिन कुछ महा उपाय ऐसे भी माने जाते हैं जो जीवन में बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं इन महा उपायों में शिव जी के विशेष मंत्रों का जाप करना भी होता है। आइए सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें इसके बारे में कि आप सावन शिवरात्रि पर कौन से महाउपाय कर सकते हैं, जिससे जीवन में सदैव शुभता बनी रहे और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएं।

सावन की शिवरात्रि पर करें पंचाक्षर मंत्र का जाप

सावन शिवरात्रि के दिन यदि आप शिव पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करेंगी तो आपको इसके बहुत शुभ लाभ मिल सकते हैं। यह मंत्र भगवान शिव का मूल बीज मंत्र माना है और इसका जाप करने से व्यक्ति को किसी भी काम का 100 गुना फल मिलता है। ज्योतिष की मानें तो इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद का आशीर्वाद मिलता है और इस मंत्र का जाप करने से उसके शत्रुओं का नाश होता है। यह मंत्र किसी भी समय जपना शुभ माना जाता है, लेकिन सावन शिवरात्रि के दिन किए गए इन मंत्र के जाप से कई गुना फल मिल सकता है।

sawan ki shivratri upay

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये विशेष चीजें

यदि आप जीवन में खुशहाली लाना चाहती हैं और सभी कामों के अपने अनुसार करना चाहती हैं तो यहां बताई 5 चीजें शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं-

शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाएं

सरसों का तेल भगवान शिव को बहुत प्रिय है और इसका महत्व शारीरिक और मानसिक शत्रु विनाश के लिए होता है। यदि आप शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ती हैं तो आपके शत्रुओं को दूर करने में मदद मिलती है। कोई भी तरह का शत्रु और आपकी कोई भी शारीरिक बीमारी इस उपाय से दूर हो सकती है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती झाई। यही नहीं यदि आप इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो भगवान शिव की कृपा दृष्टि भी प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: सावन शिवरात्रि पर राशि अनुसार करें ये उपाय, पूरे साल बना रहेगा भगवान शिव का आशीर्वाद

शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं

पंचामृत भगवान शिव को बहुत प्रिय है और इसका महत्व सुख, वैभव और समृद्धि के लिए है। पंचामृत में दूध, दही, घी, शहद और शक्कर शामिल होते हैं, जो भगवान शिव की पूजा में उपयोग किए जाते हैं। यदि आप सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर पंचामृत चढाती हैं तो जीवन में सदैव शुभता बनी रहती है।

शिवलिंग पर चावल का पानी चढ़ाएं

sawan ki shivratri ke upay

चावल का पानी भी भगवान शिव को बहुत प्रिय है और यदि आप सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चावल का पानी चढ़ाती हैं तो आपके जीवन में इसके बहुत से शुभ फल मिल सकते हैं। शिवलिंग पर चावल का पानी चढ़ाने से भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी कृपा दृष्टि बनी रहती है। यही नहीं इससे व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है।

शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाएं

यदि आप सावन शिवरात्रि के दिन शिव जी का प्रिय रुद्राक्ष का शिवलिंग से स्पर्श कराती हैं और इसी रुद्राक्ष को धारण करती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रह सकती है। रुद्राक्ष को शिवलिंग से स्पर्श कराने से व्यक्ति को दिव्य ऊर्जा की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: Sawan Shivratri Puja Samagri 2025: सावन शिवरात्रि की पूजा में क्या-क्या सामग्री लगेगी? यहां जान लें संपूर्ण जानकारी

शिवलिंग पर 5 फल जरूर चढ़ाएं

सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव को 5 फल चढ़ाने का विशेष महत्व है, इन्हें भगवान शिव को प्रिय नैवेद्य माना जाता है। शिवलिंग पर फल चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है।

यदि आप सावन शिवरात्रि पर यहां बताए आसान उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में इसका असर पूरे साल दिखाई देगा और खुशहाली बनी रहेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP