सावन का महीना जितना भगवान शिव को प्रिय है, उतना ही देवी दुर्गा को भी। सावन में आने वाली मासिक दुर्गाष्टमी का विशेष महत्व होता है। यह दिन मां दुर्गा की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-धान्य ला सकते हैं। नींबू आमतौर पर रसोई में इस्तेमाल होता है, ज्योतिष में भी इसका बड़ा महत्व बताया गया है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि सावन मासिक दुर्गाष्टमी के दिन नींबू के किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है।
अगर आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है या घाटा हो रहा है, तो मासिक दुर्गाष्टमी के दिन एक साबुत नींबू लें और उसे अपनी दुकान या ऑफिस की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में काटकर किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। ऐसा करने से व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।
धन प्राप्ति के लिए मासिक दुर्गाष्टमी के दिन एक नींबू लें और उस पर एक लौंग गाड़ दें। इसके बाद इस नींबू को अपने पूजा स्थान पर मां दुर्गा के चरणों में रखें। पूरी रात इसे वहीं रहने दें। अगले दिन सुबह इस नींबू को अपने पर्स या तिजोरी में रख लें। यह उपाय आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाकर धन आगमन के नए स्रोत खोलेगा।
अगर आपको लगता है कि आपके परिवार पर किसी की बुरी नजर लगी है, तो मासिक दुर्गाष्टमी के दिन एक नींबू पर लाल सिंदूर से "जय माता दी" लिखें। इस नींबू को अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से बुरी नजर का प्रभाव समाप्त होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। हर मासिक दुर्गाष्टमी पर आप यह नींबू बदल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - सावन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
यह विडियो भी देखें
यदि आपके कोई कार्य लंबे समय से अटके हुए हैं और उनमें सफलता नहीं मिल रही है, तो मासिक दुर्गाष्टमी के दिन एक नींबू लें और उस पर अपनी मनोकामना लिखकर मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित करें। इसके बाद मंदिर से लौटते समय किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ दान करें। यह उपाय आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सहायक होगा और आपको सफलता मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें - सावन की दुर्गाष्टमी पर 8 मुखी दीपक जलाने से क्या होता है? जानें इसके लाभ
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।