second sawan somwar 2025

Sawan Somwar Puja Muhurat 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर शिव पूजा के लिए हैं ये 3 खास मुहूर्त, मिलेगा सबसे ज्यादा शुभ फल

Sawan ka Dusra Somwar 2025: सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव की पूजा एवं जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त क्या है। 
Updated:- 2025-07-21, 05:51 IST

सावन सोमवार का व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए बहुत खास माना जाता है। यह व्रत कुंवारी लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी दिलाता है और शादीशुदा महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और संतान सुख के लिए इस व्रत का पालन करती हैं। वहीं, शास्त्रों में बताया गया है कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से उनकी असीम कृपा मिलती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। जो भी भक्त सावन सोमवार का व्रत सच्चे मन से करता है उसे आरोग्य, धन, संतान सुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव की पूजा एवं जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त क्या है।

सावन दूसरा सोमवार 2025 सुबह की पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन के दूसरे सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 17 मिनट से सुबह 4 बजकर 59 मिनट तक है। इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त भी है।

second sawan somwar 2025 ka puja muhurat

सावन के दूसरे सोमवार के दिन यानी कि 21 जुलाई को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। इस समय भी आप भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सावन के दौरान बेलपत्र के पौधे में दूध चढ़ाने से क्या होता है?

सावन दूसरा सोमवार 2025 जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त

सावन के दूसरे सोमवार यानी कि 21 जुलाई को शिवलिंग जलाभिषेक के लिए सबसे ज्यादा शुभ समय है दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से दोपहर 3 बजकर 39 मिनट तक।

इस मुहूर्त में शिवलिंग का जलाभिषेक करने से न सिर्फ जीवन में सुख-समृद्धि आएगी बल्कि भगवान शिव की कृपा से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी और वैवाहिक सुख भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सावन में भगवान शिव को शिवा मुट्ठी चढ़ाने से सभी प्रकार के कष्टों से मिलता है छुटकारा, पंडित जी से जानें

यह विडियो भी देखें

सावन दूसरा सोमवार 2025 शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन के दूसरे सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के लिए शाम का समय भी है जो शमा 6 बजकर 9 मिनट से शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। कुल अवधि लगबग ढेड़ घंटा है।

second sawan somwar 2025 ka jalabhishek muhurat

इसके अलावा, इस दिन आप नीतिशा काल में भी भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं। निशिथ काल मध्य रात्रि 12 बजकर 7 मिनट से रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
सावन सोमवार व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए? 
सावन सोमवार व्रत में अनाज, तामसिक भोजन, साधारण नमक, हल्दी और मसाले व बैंगन का सेवन करने से बचें।
सावन सोमवार व्रत के दौरान किस मंत्र का जाप करें?
सावन सोमवार व्रत के दौरान भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;