कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी इस साल 28 अक्टूबर, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि रमा एकादशी के दिन लक्ष्मी-नारायण पूजन से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन का कभी भी अभाव नहीं होता है। इसके अलावा, इस दिन कुछ उपाय करना भी लाभकारी माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिररमा एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
रमा एकादशी के दिन एक लाल कपड़ा लें। उस कपड़े में 5 कौड़ियां बांध दें। फिर उसके बाद उस पोटली को जहा भी आप धन रखती हैं वहां रखें। इससे धन में वृद्धि होगी। धन लाब के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
रमा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का 108 बार पाठ करें। इसके अलावा, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल या माला अर्पित करें। इससे सफलता प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी और तरक्की के मार्ग खुलेंगे।
रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को 5 सुपारी अर्पित करें और फिर उन सुपारियों को जिसके विवाह में देरी हो रही है या फिर बाधा आ रही है उसके कमरे की अलमारी में रख दें। विवाह जल्दी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: भगवान श्रीहरि विष्णु का नाम कैसे पड़ा विठ्ठल?
अगर कुंडली में मकोई ग्रह परेशान कर रहा है या फिर किसी ग्रह की अशुभता के कारण जीवन में परेशानियां जन्म ले रही हैं तो ऐसे में रमा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ को 7 बार कलावा लपेटकर बांधें। इससे राहत मिलेगी।
वैवाहिक जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए और जीवनसाथी का प्यार पाने के लिए रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को कोई ऐसी वस्तु अर्पित कर उसका दान करें जो आपके दांपत्य जीवन की प्रतीक हो।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रमा एकादशी के दिन कौन से उपाय आजमा कर आप धन-धान्य का आशीर्वाद पा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।