Lakshmi shubh Muhurat

Mahalaxmi Vrat 2023: आज से शुरू हुआ महालक्ष्मी व्रत, इस विधि से करें पूजा और जानें महत्व

हिंदू पंचांग में भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत रखने का विधि-विधान है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का खास महत्व है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-22, 15:24 IST

(mahalaxmi vrat 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानि कि आज दिनांक 22 सितंबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ हो चुका है और आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत का समापन हो रहा है।

महलक्ष्मी व्रत कुल 16 दिनों तक रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जिससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।

ऐसे में महालक्ष्मी व्रत में किस विधि से पूजा करना शुभ माना जाता है पूजा का महत्व क्या है। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

जानें महालक्ष्मी व्रत पूजन सामग्री (Mahalaxmi Vrat 2023 Pujan Samagri)

Pujan Samgri

महालक्ष्मी पूजा के लिए फूल, फल, धूप, दूब, इत्र. चंदन, गुलाल, रोली, मोली, अक्षत, इलाइची, सुपारी, मेंहदी, बिछिया, नए वस्त्र, पंचामृत और मिठाई  सामग्री को एकत्रित करें। 

जानें महालक्ष्मी व्रत पूजन विधि ( Mahalaxmi Pujan Vidhi 2023) 

  • सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नानादि करें, उसके बाद मंदिर को साफ करें। 
  • मंदिर को साफ करने के बाद एक छोटी चौकी लें, उसपर लाल कपड़ा बिछाएं। 
  • उसके बाद मां लक्ष्मी की प्रतीमा स्थापित करें। उन्हें अक्षत, कुमकुम, सिंदूर (सिंदूर ज्योतिष उपाय) लगाएं। 
  • मां को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। 
  • माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं। 
  • भोग लगाने के बाद महालक्ष्मी की व्रत कथा सुने और आखिरी में पूरी श्रद्धा के साथ आरती करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - धन प्राप्ति के लिए इन वास्तु उपायों को आजमाएं, हो सकता है लाभ

  • पूजा के बाद लोगों को प्रसाद जरूर बांटें और सुख-सौभाग्य की कामना करें। 

महालक्ष्मी पूजन महत्व ( Mahalaxmi Puja Significance)

Pujan Vidhi Upay

ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इन 16 दिनों तक मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करता है। उसके जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती है और हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है। इसलिए विधिवत मां लक्ष्मी की पूजा करें। 

इसे जरूर पढ़ें - धन लाभ और घर की सुख समृद्धि के लिए वास्तु के आसान टिप्स

पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जाप ( Chant this Mantra during Mahalaxmi Puja)

इस मंत्र के जाप से दूर होंगी परेशानियां

इस मंत्र का 21 बार करना बहुत शुभ होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानयां भी दूर हो सकती हैं। 

  • करिष्येऽहं महालक्ष्मी व्रत से स्वत्परायणा।
  • तविध्नेन में मातु समाप्ति स्वत्प्रसादतः।।

धन स्थिरता और शक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें

शक्ति और धन की स्थिरता के लिए इस मंत्र का जाप 11 बार करें। 

  • या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता, नमस्त्यै नमस्त्यै नमस्त्यै नमस्त्यै नमों नम:।

इस मंत्र के जाप मां लक्ष्मी के आशीर्वाद की प्राप्ति हो सकती है। 

अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो इस मंत्र का 11 बार जाप जरूर करें। 

  • जय देवी जय देवी जय महालक्ष्मी।
  • वससी व्यापकरुपे तू स्थूलसूक्ष्मी।।

मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान इन मंत्रों के जाप से होगा लाभ

इस मंत्र के जाप से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

  • ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:
  • ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:
  • ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:
  • ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:
  • ॐ कामलक्ष्म्यै नम:

 

महालक्ष्मी व्रत की पूजा इस विधि से करें और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit - Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;