(mahalaxmi vrat 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानि कि आज दिनांक 22 सितंबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ हो चुका है और आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत का समापन हो रहा है।
महलक्ष्मी व्रत कुल 16 दिनों तक रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जिससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।
ऐसे में महालक्ष्मी व्रत में किस विधि से पूजा करना शुभ माना जाता है पूजा का महत्व क्या है। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
महालक्ष्मी पूजा के लिए फूल, फल, धूप, दूब, इत्र. चंदन, गुलाल, रोली, मोली, अक्षत, इलाइची, सुपारी, मेंहदी, बिछिया, नए वस्त्र, पंचामृत और मिठाई सामग्री को एकत्रित करें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - धन प्राप्ति के लिए इन वास्तु उपायों को आजमाएं, हो सकता है लाभ
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इन 16 दिनों तक मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करता है। उसके जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती है और हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है। इसलिए विधिवत मां लक्ष्मी की पूजा करें।
इसे जरूर पढ़ें - धन लाभ और घर की सुख समृद्धि के लिए वास्तु के आसान टिप्स
इस मंत्र का 21 बार करना बहुत शुभ होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानयां भी दूर हो सकती हैं।
शक्ति और धन की स्थिरता के लिए इस मंत्र का जाप 11 बार करें।
अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो इस मंत्र का 11 बार जाप जरूर करें।
इस मंत्र के जाप से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
महालक्ष्मी व्रत की पूजा इस विधि से करें और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।