
(Jyeshtha Purnima 2024 Upay) हिंदू पंचांग के अनुसार 21 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। वहीं शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण इस दिन का महत्व अधिक बढ़ जाता है। सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन स्नान-ध्यान, पूजा, तप, जप और दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पूर्णिमा तिथि को पवित्र नदियों में स्नान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति को अमोघ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। साथ ही जीवन में चल रही परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं। जिसे करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से ज्येष्ठ पूर्णिमा किए जाने वाले उपाय के बारे में जानते हैं।

अगर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान हाथ में लाल रंग के फूल को लेकर मां का ध्यान करें और सुख-समृद्धि की कामना करें। इसके बाद उस फूल को मां के चरणों में अर्पित कर दें। इससे लाभ हो सकता है।
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल रखें और इसके बाद कपड़े को बांधकर ॐ श्रीं श्रीये नम: मंत्र का जाप करें। आखिर में चावल की पोटली को तिजोरी में रख दें। इससे व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - क्या आप जानते हैं माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का पूजा करने के साथ-साथ पीपल के पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है। इसलिए पूर्णिमा तिथि के दिन सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और मिठाई चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - हिंदू धर्म में बताए गए हैं मां लक्ष्मी के ये प्रतीक चिह्न

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान उन्हें 11 कौड़ियां अर्पित करें और हल्दी का तिलक लगाएं। अगले दिन इन कौड़ियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से व्यापार में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।