Jitiya Vrat Aarti: जितिया व्रत इस साल 14 सितंबर को रखा जाएगा। यह व्रत नहाय खाय से शुरू होगा। इसमें माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मांगी गई मन्नत बहुत जल्दी पूरी होती है। साथ ही बच्चे के जीवन की कठिनाईयां दूर होती हैं। यह व्रत बिहार, उत्तर प्रदेष, बंगाल, झारखंड में धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें व्रत कथा के साथ-साथ आरती भी होती है। आइए इसके बारे में विस्तार से आर्टिकल में बताते हैं।
जय जय जय जितिया महारानी।
तुम हो सब जीवों की माता, हर लेती हो दुःख सब प्राणी।
जय जय जय जितिया महारानी।
तुम्हारे व्रत से संतानें, निरोगी और लंबी उम्र पाएं।
सुख-समृद्धि का वास हो घर में, तुम ऐसी कृपा बरसाएं।
जय जय जय जितिया महारानी।
जो नारी श्रद्धा से पूजे, तुम्हारी महिमा अपरम्पार।
हर संकट से रक्षा करती, और भरती खुशियों का संसार।
जय जय जय जितिया महारानी।
सत्यवादी राजा जीमूतवाहन की, महिमा है तुम से जुड़ी।
तुम्हारी कृपा से ही हुई, उस राजा की यश की घड़ी।
जय जय जय जितिया महारानी।
तुम हो दुःखहर्ता, सुखकर्ता, तुम हो जीवन की दात्री।
तुम्हारी पूजा से पावन हो, हर घर की जननी और गात्री।
जय जय जय जितिया महारानी।
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।
इसे जरूर पढ़ें - Jitiya Vrat : जीवित्पुत्रिका व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
इस व्रत को करने की महत्वता सबसे ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस व्रत को मां अपने बच्चों के लिए रखती हैं। साथ ही उनके जीवन की हर परेशानियों को कम करने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत की खास बात ये है कि इसकी शुरूआत बच्चे के जन्म से पहले भी कर सकते हैं, ताकि आपको भी संतान सुख जल्दी मिल सके। इस व्रत को बहुत सरल तरीके से रखा जाता है। साथ ही पूजा के बाद इस व्रत का पारण किया जाता है। इस साल भी माताएं अपने बच्चे के लिए व्रत को रखेंगी।
इसे जरूर पढ़ें - Jitiya Vrat Stotra Path: संतान की अच्छी सेहत के लिए जितिया व्रत के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।