Jaya parvati vrat  date shubh muhurat and Significance ()

Jaya Parvati Vrat 2024 Kab Hai: जया पार्वती व्रत कब है, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व

जया पार्वती का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति को सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 
Editorial
Updated:- 2024-07-10, 12:12 IST

जया पार्वती व्रत, जिसे गौरी व्रत भी कहा जाता है, यह आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से आरंभ होकर पांच दिनों तक मनाया जाता है। यह व्रत अविवाहित महिलाओं द्वारा मनचाहा वर प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस व्रत से जुड़ी कथा के अनुसार, देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए यह व्रत किया था। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को विधिवत करने से अविवाहित महिलाओं को मनचाहा वर प्राप्त होता है। यह व्रत सौभाग्य और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है। जया पार्वती व्रत हिंदू पंचांग में एक महत्वपूर्ण व्रत है। अब ऐसे में इस साल जया पार्वती व्रत कब रखा जाएगा। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है। साथ ही इस दिन व्रत रखने का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

जया पार्वती व्रत कब है? 

jaya parvati vrat

जया पार्वती व्रत इस साल 2024 में 19 जुलाई, शुक्रवार को रखा जाएगा। यह व्रत आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से आरंभ होता है। यह व्रत विशेष रूप से अविवाहित महिलाओं द्वारा मनचाहा वर प्राप्ति के लिए किया जाता है।

जया पार्वती व्रत का शुभ मुहूर्त क्या है? 

जया पार्वती व्रत त्रयोदशी तिथि यानी कि 18 जुलाई को रात्रि 08:44 मिनट से  प्रारंभ हो रहा है। वहीं त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 19 जुलाई को शाम 07:41 मिनट पर होगा। 

जया-पार्वती प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त 19 जुलाई को शाम 07:19 मिनट से लेकर 09:23 मिनट तक है। 

इसे जरूर पढ़ें - Sawan 2024 Date: सोमवार से शुरू होगा सावन माह, जानें शुभ मुहूर्त, योग और महत्व

जया पार्वती व्रत का महत्व क्या है? 

jaya parvati

जया पार्वती व्रत रखने से अविवाहित महिलाओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। साथ ही उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। पौराणिक कथा के अनुसार, देवी पार्वती ने भी भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए यह व्रत रखा था। जया पार्वती व्रत करने से सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि माता पार्वती की आराधना करने से पारिवारिक जीवन में खुशियां आती हैं और संतान सुख प्राप्त होता है। विवाहित महिलाएं भी इस व्रत को रखकर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति कर सकती हैं। माता पार्वती को स्त्रीत्व और पतिव्रता का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जया पार्वती व्रत करने से कुंडली में मौजूद दोषों का निवारण होता है। यह व्रत ग्रहों की शांति के लिए भी लाभदायक माना जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Sawan Special: क्या आप जानते हैं शिव जी का लिंग के रूप में पूजन क्यों किया जाता है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;