बुरी नजर एक लोकप्रिय धारणा है कि जो किसी व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं ला सकती है। ऐसा जरूरी नहीं कि बुरी नजर से देखने वाला व्यक्ति जानबूझकर आपको कोई समस्या दे रहा है, बल्कि कई बार कोई बच्चे की तारीफ कर रहा होता है तब उसकी नजर लग जाती है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन नजर लगने को सदियों से अच्छा नहीं माना जाता है और इसे दूर करना जरूरी माना जाता है।
कुछ संस्कृतियों में बुरी नजर का विश्वास केवल बच्चों पर ही केंद्रित है, कई बार बच्चों की किसी नकारात्मक शक्ति की वजह से बुरी नजर परेशान करती है और उसका असर उसकी सेहत पर होने लगता है।
बुरी नजर का असर बच्चे की सेहत के साथ उसके मन-मस्तिष्क में भी पड़ सकता है। इसी वजह से इसे दूर करना जरूरी होता है। बुरी नजर दूर करने के कई तरीके शायद आपने में घर के बड़े-बुजुर्गों से सुने होंगे। ऐसे ही बुरी नजर को दूर करने का एक आसान उपाय किचन में इस्तेमाल होने वाला नमक भी है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें नमक से कैसे बच्चों की बुरी नजर दूर की जा सकती है।
क्या नमक से दूर होती है घर की नकारात्मक ऊर्जा?
नमक को एक ऐसी सामग्री के रूप में जाना जाता है जो किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा है तो आप नियमित रूप से नमक के पानी से पोछा लगाएं। इस उपाय से घर की नकारात्मकता दूर होती है।
ऐसे ही यदि आप घर के मुख्य द्वार पर एक कांच के कटोरे में पानी रखकर उसमें एक चुटकी नमक डालें तो इससे किसी भी तरह की बुरी शक्ति का प्रवेश घर के भीतर नहीं हो सकता है। इसी वजह से नमक को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने की मुख्य सामग्री के रूप में देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
बच्चों को बुरी नजर लग जाए तो क्या होता है?
अगर छोटे बच्चों को बुरी नजर लग जाती है तो उसका सीधा असर उसके स्वास्थ्य पर होता है। इसके दुष्प्रभाव से बच्चा बार-बार बीमार होता है और बीमारी का कारण भी पता नहीं चल पाता है।
अगर बच्चा बड़ा है और पढ़ने लिखने वाला है तो उसकी पढ़ाई पर भी इसका असर हो सकता है। ऐसे में बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और मेहनत के बाद भी उसे सफलता नहीं मिलती है। बुरी नजर का असर बच्चों के करियर पर भी पड़ता है और उनका ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होने लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: Evil Eye: किचन का 1 मसाला मिटाएगा बुरी नजर का असर
नमक से कैसे उतारें बच्चे की बुरी नजर
अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो आप नमक का इस्तेमाल करें। अपने बाएं हाथ में एक चम्मच नमक लें और उसे बच्चे के सिर से लेकर पैर तक तीन बार गोल घुमाएं। हाथ घुमाते हुए आप तीन बार 'थू थू थू' बोलें।
अब इस नमक को बहते हुए पानी जैसे किचन के सिंक में नल चलाकर फेंक दें। ये उपाय करने के बाद आप बच्चे का चेहरा पानी से धो दें। इस आसान उपाय से बच्चे की नजर उतर सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: ज्योतिष के उपायों में क्यों किया जाता है नमक का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे
बच्चे की नजर उतारने का सही तरीका
आप जब भी बच्चे की नजर उतारें आपको इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि आप उस समय नजर उतारें जब घर में कोई और मौजूद नहीं हो।यदि आप दो साल से बड़े बच्चे की नजर उतार रही हैं तो आपको बच्चे को चुपचाप खड़े रखने कोई कहना होगा।
यदि बच्चा छोटा है तो कोई उसे गोद में लेकर खड़ा हो जाए। मुख्य रूप से यदि मां बच्चे की नजर उतारे तो ज्यादा बेहतर माना जाता है। वैसे तो आप किसी भी दिन नजर उतार सकती हैं, लेकिन मंगलवार और रविवार के दिन को नजर उतारने के लिए सबसे ख़ास माना जाता है।
बच्चे की नजर उतारने का सबसे सही समय
अगर आप बच्चे की नजर उतार रही हैं तो समय का ध्यान जरूर रखें। नजर हमेशा रात के समय उतारनी चाहिए जिससे उसका पूरा लाभ मिले। कोशिश करें कि बच्चे के सोने से पहले ही उसकी नजर उतारें।
सोते समय आपको नजर नहीं उतारनी चाहिए, अन्यथा उसका पूरा असर नहीं होता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि नज़र लगने पर ही नजर उतारी जाए, बल्कि आप ऐसे भी जब भी बच्चे को कहीं बाहर लेकर जाएं तो घर आने के बाद उसकी नजर उतार सकते हैं। इससे उसके ऊपर बुरी नजर का असर नहीं होगा।
बच्चे की बुरी नजर उतारने के लिए सबसे आसान तरीका नमक को ही माना जाता है क्योंकि यह घर में आसानी से मिल जाता है। आप नजर उतारने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों