हरियाली तीज की चूड़ियां ला सकती हैं सौभाग्य, इन 2 दिनों में भूलकर भी न खरीदें

अगर आप भी हरियाली तीज के लिए नई चूड़ियों की खरीदारी करने जा रही हैं तो आपको दिन का ध्यान रखते हुए ही शॉपिंग करनी चाहिए। आइए जानें ज्योतिष के अनुसार चूड़ियां खरीदने के लिए कौन से दिन शुभ और अशुभ माने जाते हैं।
image

सावन के महीने में मनाए जाने वाले मुख्य त्योहारों में से एक है हरियाली तीज। मुख्य रूप से इस पर्व को विवाहित स्त्रियां बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं। इस दिन कई महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना के साथ उपवास भी करती हैं और सोलह श्रृंगार करके सजती-संवारती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन यदि आप सोलह श्रृंगार करें तो जीवन में शुभता बनी रहती है। सोलह श्रृंगार में से हरियाली तीज के दिन चूड़ियों का भी विशेष महत्व होता है, जो सौभाग्य और सुखी जीवन का प्रतीक मानी जाती हैं। मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज के दिन हरी चूड़ियां पहनती हैं और भगवान शिव के साथ माता पार्वती से वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने का आशीर्वाद लेती हैं। वहीं हरियाली तीज के दिन या उससे पहले सावन में किसी भी दिन कांच की चूड़ियां खरीदना बहुत शुभ माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान चूड़ियों की खरीदारी करने से सौभाग्य बना रहता है। ऐसे में यदि आप हरियाली तीज के लिए चूड़ियों की खरीदारी करने जा रही हैं तो आपको दिन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इन विशेष दिनों के बारे में।

हरियाली तीज के लिए किन दिनों में न करें चूड़ियों की खरीदारी?

ज्योतिष की मानें तो कुछ ऐसे दिन होते हैं जिनमें नई चूड़ियां पहनना और खरीदना शुभनहीं माना जाता है। सप्ताह के सात दिनों में से दो दिन ऐसे होते हैं जिनमें आपको न तो नई चूड़ियां पहननी चाहिए और न ही इनकी खरीदारी करनी चाहिए। यही नहीं यदि आप किसी को उपहार में चूड़ियां दे रही हैं तो इन विशेष दिनों का ध्यान रखना जरूरी माना जाता है। पूरे हफ्ते में मंगलवार और शनिवार कुछ ऐसे विशेष दिन होते हैं जो ज्योतिष के अनुसार नई चूड़ियों की खरीदारी के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं।

hariyali teej shopping

मंगलवार को क्यों नहीं करनी चाहिए हरियाली तीज के लिए चूड़ियों की खरीदारी

आमतौर पर महिलाएं हरियाली तीज पर हरी चूड़ियां पहनती हैं और इसके लिए पहले से खरीदारी भी करती हैं, लेकिन यदि आप मंगलवार को नई चूड़ियां खरीदती हैं, तो यह आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल मंगलवार को मंगल ग्रह की तीव्र ऊर्जा का प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन में पड़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप आपके वैवाहिक जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं। चूड़ियां ही नहीं बल्कि श्रृंगार या पूजा-पाठ से जुड़ी कोई भी चीज इस दिन खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है, जिससे आपके जीवन में कोई समस्या न आए।

इसे जरूर पढ़ें:26 या 27 जुलाई महिलाओं के अखंड सौभाग्य का प्रतीक हरियाली तीज की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन करें दूर, जानें पूजा मुहूर्त और महत्व

हरियाली तीज के लिए शनिवार के दिन क्यों नहीं खरीदनी चाहिए नई चूड़ियां

shopping for hariyali teej

शनिवार के दिन को शनि देव का दिन माना जाता है और इस दिन किसी भी नई चीज की शुरुआत या फिर नई चीजों की खरीदारी करने से मन किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन की गई खरीदारी आपके जीवन में समस्याओं का कारण बन सकती है। यही नहीं यदि आप हरियाली तीज के लिए चूड़ियां शनिवार के दिन खरीदती हैं तो ये आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं ला सकती हैं। शनि ग्रह का प्रभाव जीवन में नकारात्मकता को आकर्षित करता है, इसलिए इस दिन श्रृंगार से जुड़ी किसी भी चीज की खरीदारी करने से मन किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: हरियाली तीज के दिन जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, मनचाहे वर की हो सकती है प्राप्ति

हरियाली तीज के लिए किस दिन चूड़ियों की खरीदारी करना शुभ होता है?

चूड़ियों या श्रृंगार की कोई भी समाग्री खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन रविवार को माना जाता है, लेकिन आप रविवार के अलावा सोमवार, बुधवार, गुरूवार या शुक्रवार को भी यदि नई चूड़ियां खरीदेंगी तो आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है। यही नहीं यदि हम नई चूड़ियों को पहनने की बात करें तो आपको नई चूड़ियां रविवार के दिन पहननी चाहिए। इससे आपके वैवाहिक जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बंधन मजबूत हो सकता है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP