हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन न सिर्फ हनुमान जी की पूजा का विधान है बल्कि इस दिन दान करने और भोज कराने का भी विशेष महत्व माना जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की पूजा से जीवन के सभी संकटों का अंत हो जाता है। साथ ही, हनुमान जी की असीम कृपा भी बरसती है। वहीं, अगर हनुमान जी को प्रसन्न कर उनका सानिध्य पाना हो तो इसके लिए हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को तीन चीजों का भोग अवश्य लगाना चाहिए। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आखिर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उन्हें कौन सी 3 चीजों का भोग लगाना चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण।
हनुमान जी जब अपनी बाल्य अवस्था में थे तब उन्हें माता अंजना रोज बेसन के मोदक यानी कि लड्डू खिलाया करती थीं जिसे खाकर हनुमान जी बहुत प्रसन्न हो जाते थे। ऐसे में अगर हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी हनुमान जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया जाए तो इससे उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जी की सबसे शक्तिशाली चौपाई कौन सी है? जानें कारण
श्री राम ने वनवास के दौरान बेरों का सेवन किया था। इसी वजह से हनुमान जी को भी बेर बहुत पसंद है क्योंकि उनके आराध्य ने भी बेर खाए थे। वहीं, बूंदी का भोग विशेष रूप से हनुमान जी को लगाया जाता है। इन दोनों ही चीजों को भोग के रूप में हनुमान जी को देने से वह प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या वाकई अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से विवाह में होती है देरी?
यह विडियो भी देखें
एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब हनुमान माता सीता और श्री राम के साथ अयोध्या लौट रहे थे तब माता सीता ने पहली बार अपने हाथों से हनुमान जी को केसर खीर खिलाई थी। इसी कारण से हनुमान जी को केसर खीर का भोग भी लगाना चाहिए। इससे उनकी कृपा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।