Aaj Ka Panchang 5 August 2025: पुत्रदा एकादशी से लेकर मंगला गौरी पूजा मुहूर्त तक उपायों लिए देखें आज का पंचांग, यहां है पूरी जानकारी

आइए इस लेख में आज यानी कि 05 अगस्त मंगलवार के दिन के पंचांग के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आज किस मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करने से भाग्योदय हो सकता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है। 
aaj ka panchang 5 august 2025 tuesday putrada ekadashi mangala gauri puja muhurat remedies and daan know everything in detail

हिंदू पंचांग के अनुसार आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है और मंगलवार का दिन है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही एकादशी तिथि भी है। इस एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और भाग्योदय हो सकता है। साथ ही इस दिन जीवन में आ रही सभी समस्याएं से भी छुटकारा मिल सकता है। इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। वहीं आज इंद्र योग है और ज्येष्ठ नक्षत्र भी है। ज्योतिष गणना के हिसाब से चंद्रमा धनु राशि में मौजूद हैं। अब ऐसे में आज किस मुहूर्त में पूजा करना है और किस मुहूर्त में काम करने से बचना है। इसके बारे में जानने के लिए आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से आज के पंचांग के बारे में जानते हैं।

आज का पंचांग 05 अगस्त जुलाई 2025

bhagwan-vishnu-ke-chhal

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि ज्येष्ठ नक्षत्र मंगलवार इंद्र योग बव और बालव

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 05 अगस्त 2025

सूर्योदय सुबह 6 बजकर 01 मिनट से लेकर
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 04 मिनट तक
चंद्रोदय देर रात 12 बजकर 29 मिनट से लेकर
चंद्रास्त

सुबह 11 बजकर 43 मिनट तक

आज का शुभ मुहूर्त और योग 05 अगस्त 2025

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 21 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 09 मिनट तक
अमृत काल आज अमृत काल नहीं है।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 15 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 22 मिनट से शाम 07 बजकर 42 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 46 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 21 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त 05 अगस्त 2025

राहु काल दोपहर 03 बजकर 47 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 25 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक
यमगंड सुबह 09 बजकर 18 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक
दिशाशूल पश्चिम दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें।
दुर्मुहूर्त सुबह 08 बजकर 39 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 31 मिनट तक

पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2025

vishnu-puja-730_1689942046

एकादशी तिथि प्रारंभ: 4 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर
एकादशी तिथि समाप्त: 5 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट पर

आज पर्व और त्योहार 05 अगस्त 2025

आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। जिसे पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। मंगलवार का दिन भी है। इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा भी विधिवत रूप से करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है।

आज मंगलवार के उपाय 05 अगस्त 2025

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुरक्षा मिलती है।
  • मंगलवार को स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनकर शुद्ध भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें। शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करना भी अत्यंत लाभकारी होता है।
  • यदि संभव हो तो मंगलवार का व्रत रखें। इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन व अन्न की कमी नहीं होती है।
  • मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लाल रंग की वस्तुओं जैसे गुड़, मूंगफली, मसूर दाल और लाल वस्त्र का दान करना हनुमान जी को प्रसन्न करता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें। पत्तों पर कुमकुम से 'जय श्री राम' लिखकर उनकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं।
  • हर मंगलवार को हनुमान जी को एक नारियल चढ़ाना बहुत लाभकारी होता है। नारियल को अपने ऊपर से सात बार घुमाकर हनुमान मंदिर में चढ़ा दें। इससे धन वृद्धि हो सकती है।

आज मंगलवार के खास मंत्र 05 अगस्त 2025

  • ॐ हनुमते नमः
  • श्री राम दूताय नमः
  • ॐ अं अंगारकाय नमः
  • मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
  • अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
  • ॐ श्री वज्रदेहाय रामभक्ताय वायुपुत्राय नमोस्तुते
  • ॐ तेजसे नमः

05 अगस्त 2025 आज के पंचांग का महत्व

hanuman-jayanti-650_041622035105 (1)

आज मंगलवार का दिन है और आज ही पुत्रदा एकादशी का व्रत भी रखा जा रहा है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही इस दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। इसके अलावा इस दिन हनुमान जी की पूजा करने की मान्यता है। इससे व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति दूर हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP