mahavidya kamala mantra

मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही है सफलता या धन-संपत्ति, मां के इस रूप की करें पूजा

कमला महाविद्या देवी लक्ष्मी का ही एक रूप हैं, जो धन और समृद्धि प्रदान करती हैं। आइए एस्‍ट्रोलॉजर से जानें कि कमला महाविद्या की पूजा कैसे करें और यह आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता, सौभाग्य और ऐश्वर्य कैसे ला सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-10-18, 10:00 IST

हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में धन, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता बनी रहे। अगर मेहनत करने के बावजूद मनचाही सफलता न मिले या धन-संपत्ति हाथ से फिसलती चली जाए, तो व्यक्ति हताश हो जाता है। वैदिक परंपराओं में ऐसी स्थितियों के लिए महाविद्याओं की साधना को चमत्कारिक उपाय माना गया है। इन महाविद्याओं में सबसे महत्वपूर्ण स्थान कमला महाविद्या का है। इन्हें धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी कहा जाता है। आइए एस्‍ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं कि मां के इस स्‍वरूप की पूजा करने से भक्‍त को क्‍या फायदे होते हैं?

मां कमला महाविद्या का स्वरूप और महत्व

कमला महाविद्या, मां लक्ष्मी का ही तंत्रों से जुड़ा स्वरूप हैं। जहां साधारण लक्ष्मी पूजा से हमें सामान्य धन लाभ और ऐश्वर्य प्राप्त होता है, वहीं कमला महाविद्या की उपासना से साधक को स्थायी समृद्धि, आर्थिक सुरक्षा और भौतिक सुखों का विस्तार मिलता है। कमला महाविद्या को 'सौभाग्य' की देवी भी कहते हैं। इनकी पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य आता है और वह हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है।

कमला महाविद्या का वाहन कमल पुष्प है, जो समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक है। इन्हें ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री कहा जाता है और इनकी साधना से जीवन में धन-संपदा का स्थायित्व आता है। यह सिर्फ आर्थिक लाभ ही नहीं देतीं, बल्कि परिवार में शांति, दाम्पत्य सुख और आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं।

Which Mahavidya should I worship for money

आर्थिक वृद्धि में मां कमला महाविद्या की भूमिका

आज की दुनिया में हर इंसान आर्थिक सुरक्षा चाहता है, लेकिन कई बार ग्रहों की बाधाएं या जीवन की परिस्थितियां हमें सफलता से दूर कर देती हैं। ऐसे समय में कमला महाविद्या की कृपा साधक को नई राह दिखाती है।

  • व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो तो इनकी साधना से व्यवसाय स्थिर हो सकता है।
  • नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि में बाधाएं दूर होती हैं।
  • निवेश या प्रॉपर्टी से जुड़े निर्णय फलदायी होते हैं।
  • अचानक धन लाभ और पुराने रुके हुए पैसे मिलने के योग बनते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: गुप्त नवरात्रि के आठवें दिन मां बगलामुखी माता की इस विधि से करें आरती और स्तुति, शत्रु से मिलेगी विजय

मां कमला महाविद्या की उपासना का महत्व

कमला महाविद्या की साधना साधक को सिर्फ धनवान ही नहीं बनाती, बल्कि धन का सदुपयोग और स्थायी आधार भी प्रदान करती है। इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। साधना करने वाले लोग बताते हैं कि उन्हें न सिर्फ आर्थिक लाभ मिला, बल्कि परिवार और सामाजिक जीवन में भी आदर व संतुलन प्राप्त हुआ।

mahavidya kamala mantra

मां कमला महाविद्या की उपासना विधि

कमला महाविद्या की उपासना बेहद पवित्र मानी जाती है और इसे पूरी श्रद्धा और शुद्धता से करना जरूरी है।

  • शुक्रवार को यह पूजा विशेष फलदायी होती है।
  • सुबह सूर्योदय के बाद या रात्रि के समय दीपक जलाकर साधना करनी चाहिए।
  • घर में स्वच्छ स्थान चुनें और लाल या पीले कपड़े का आसन बिछाएं।
  • देवी की प्रतिमा या चित्र को कमल के फूलों और पीले वस्त्र से सजाएं।
  • घी का दीपक जलाएं और धूप-अगरबत्ती चढ़ाएं।
  • “ॐ ऐं ह्रीं श्रीं कमलवासिन्यै स्वाहा”, इस मंत्र का 108 बार जप करने से साधक पर देवी की कृपा बरसती है।
  • निरंतर शुक्रवार को इस साधना का पालन करने से आर्थिक वृद्धि होती है।
  • देवी को खीर, मालपुआ या कोई मीठा प्रसाद अर्पित करें।
  • पूजा के बाद प्रसाद घर के सभी सदस्यों में बांटें।

मानसिक शांति और आत्मविश्वास

आर्थिक परेशानियों के कारण अक्सर व्यक्ति तनाव और निराशा से घिर जाता है। कमला महाविद्या की साधना करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। यह साधना व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाती है, जिससे वह अपने जीवन की चुनौतियों का सामना अच्‍छी तरह से कर पाता है।

इसे जरूर पढ़ें: मां बगलामुखी का ये मंत्र है बहुत खास, जानें महत्व और इससे मिलने वाले लाभ

आप भी मां के इस स्‍वरूप की पूजा से धन-संपत्ति पा सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Amazon.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;