शिवपुराण की कथा के अनुसार शिवलिंग को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। इसके साथ-साथ रोजाना शिवलिंग में जल चढ़ाने का विशेष महत्व है। शिवपुराण की कथा में बताया गया है कि भगवान शिव का पूरा परिवार शिवलिंग में स्थित है। इसलिए शिवलिंग की पूजा से शिव परिवार के पूजा का फल मिलता है। यह तो रही शिवलिंग की बात जिसके बारे में अधिकतर लोगों को पता है, लेकिन क्या आपको ज्योतिर्लिंग के बारे में पता है, बता दें कि ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग दोनों अलग हैं। बहुत से लोगों को यह लगता है कि शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग दोनों एक ही है। लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों ही लिंगों में बहुत अंतर है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग का अर्थ है अनंत, यानी जिसका न कोई अंत और न शुरुआत। शिवलिंग भगवान शिव और माता पार्वती के आदि और अनादि का एकल रुप है, वहीं लिंग का मतलब है प्रतीक। इस प्रकार शिवपुराण में शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है। शिवलिंग को शिव जी के प्रतीक के रूप में मनुष्यों द्वारा बनाया जाता है और पूजा अर्चना के लिए घर एवं मंदिरों में स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया जाता है और फिर शिवलिंग की पूजा की जाती है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं शिव जी का लिंग के रूप में पूजन क्यों किया जाता है
देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग है, शिवपुराण की कथा के अनुसार जहां-जहां ये ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, वहां स्वयं भगवान शिव एक ज्योति के रूप में उत्पन्न हुए थे। इस तरह से ज्योतिर्लिंग स्वयं भगवान शिव का एक रूप है, जिसे स्वयंभू अर्थात स्वयं घटित होना वाला कहा जाता है। ये 12 ज्योतिर्लिंग 12 राशियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए इन 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व माना गया है। इसके अलावा शिवपुराण में यह भी कहा गया है कि जो मनुष्य अपने जीवन काल में इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करता है, उसे भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है।
पार्थिव शिवलिंग क्या है?
इन सभी के क्रम में भगवान शिव का एक रूप पार्थिव शिवलिंग भी है। पार्थिव शिवलिंग मिट्टी या रेत से बनाया गया शिवलिंग है, जिसके पूजा का सबसे ज्यादा महत्व बताया गया है। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अक्सर सावन, प्रदोष और शिवरात्रि के अवसर पर किया जाता है। इसे आप घर, मंदिर, बेल वृक्ष और शमी वृक्ष के नीचे बनाकर पूजा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शिवलिंग पर त्रिपुंड लगाने की सही विधि क्या है?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।