Ghar Ke Mukhya Dwar Pr Shri Likhne Se Kya Hota Hai: ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि घर का मुख्य द्वार ऊर्जाओं का स्रोत होता है। हम जैसे अपने मुख्य द्वार को रखते हैं वैसी ही ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। ऐसे में घर के मुख्य द्वार से जुड़े नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर घर के मुख्य द्वार पर कुछ शुभ चिन्ह बनाये जाएं तो इसका घर और घर के सदस्यों पर शुभ प्रभाव पड़ता है। हालांकि हर एक चिन्ह का प्रभाव अलग-अलग रूप में देखने को मिलता है। इसी कड़ी में जानेंगे कि घर के मुख्य द्वार पर श्री लिखने से क्या होता है।
हिन्दू धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में श्री का अर्थ मां लक्ष्मी से बताया गया है। इसके अलावा, श्री का अर्थ है धन-संपत्ति, संपदा, वैभव, ऐश्वर्य आदि। ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर श्री लिखने या श्री का चिन्ह बनाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें: कौन सा मनी प्लांट घर में नहीं लगाना चाहिए?
घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। घर में अगर धन से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह भी दूर हो जाती है। तंगी, कर्ज, अधिक खर्च, धन हानि आदि से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा, धन में वृद्धि होती है और लाभ के योग भी बनते हैं।
घर के मुख्य द्वार पर श्री लिखने से घर में सुअख-समृद्धि का वास होता है। सकारात्मकता घर में प्रवेश करती है। साथ ही, राहु का दुष्प्रभाव भी खत्म होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में घर की दहलीज में राहु का वास माना गया है।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों इस मंदिर में पुरुषों को 16 श्रृंगार करने के बाद ही मिलता है प्रवेश?
घर के मुख्य द्वार पर श्री लिखने से घर में भगवान विष्णु की कृपा होती है क्योंकि जहां लक्ष्मी का निवास हो, वहां श्री हरि अपने आप पहुंच जाते हैं। इसके अलावा, घर के मुख्य द्वार पर श्री लिखने से नौकरी और व्यापार में भी सफलता मिलती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर के मुख्य द्वार पर श्री क्यों लिखना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।