भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से राधा रानी को समर्पित होता है, जिन्हें श्रीकृष्ण की संगिनी और भक्ति की पराकाष्ठा का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि राधा जी का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए भक्तजन इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से उनका पूजन करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा करने से जितना पुण्य प्राप्त होता है, उतना ही शुभ और फलदायी उनकी व्रत कथा का पाठ करना भी माना जाता है। व्रत कथा सुनने से न केवल जीवन में शांति और सौभाग्य का आगमन होता है, बल्कि यह कथा भक्ति, प्रेम और समर्पण का संदेश भी देती है। इस साल राधा अष्टमी 31 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी। आइए ज्योतिषाचार्य राधा कांत वत्स से जानें राधा अष्टमी की कथा के बारे में
पौराणिक कथा के अनुसार, श्री राधा रानी और श्री कृष्ण के धाम गोलोक में एक बार श्रीदामा जी पधारे जो कान्हा के परम भक्त और उनके साथी माने जाते हैं। यूं तो श्रीदामा श्री कृष्ण के साथ रहते थे लेकिन एक बार ब्रह्म ज्ञान के बारे में जानने हेतु वह गोलोक से बाहर गए।
इसे जरूर पढ़ें: Radha Ashtami Date 2025: 30 या 31 अगस्त कब है राधा अष्टमी? यहां जानें सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
जब श्रीदामा वापस लौटे और कृष्ण दर्शनों के लिए उनके पास पहुंचे तब श्री राधा रानी के साथ श्री कृष्ण लीला करने में इतने लीन थे कि उन्हें श्रीदामा के आने का आभास ही नहीं हुआ। यह देख श्रीदामा बहुत दुखी हुए और उन्हें श्री राधा रानीके ऊपर भयंकर क्रोध आ गया।
श्रीदामा का मानना था कि राधा रानी के कारण ही श्री कृष्ण उनसे दूर हो गए हैं। बस यही सोचते हुए उन्होंने श्री राधा रानी को यह श्राप दे दिया कि वह श्री कृष्ण से दूर हो जाएंगी और पृथ्वी पर जन्म लेंगी। असल में यह सब राधा रानी और कान्हा की ही रचाई हुई लीला थी।
यह विडियो भी देखें
कृष्ण अवतार के दौरान प्रेम की मूल वाख्या को समझाने के लिए ही राधा रानी और श्री कृष्ण ने श्राप का यह खेल रचा ताकि कृष्ण से पहले राधा रानी का पृथ्वी पर अवतरण हो जाए। इसके बाद राधा रानी का भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन बरसाना में जन्म हुआ।
इसे जरूर पढ़ें: Radha Ashtami Puja Vidhi 2025: राधा अष्टमी के दिन इस विधि से करें राधा रानी की पूजा, जानें मंत्र और सामग्री लिस्ट
आप भी इस लेख के माध्यम से राधा अष्टमी की व्रत कथा के बारे में जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।