image

गंगा दशहरा के दिन चप्पल का दान करने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन किया गया कोई भी दान, जप, तप या स्नान कई गुना पुण्य प्रदान करता है। ठीक ऐसे ही इस दिन चप्पल का दान करना भी बहुत श्रेष्ठ माना जाता है।  
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 13:34 IST

गंगा दशहरा हिंदू धर्म में एक अत्यंत पुण्यदायी पर्व माना जाता है, जो ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं और ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी दान, जप, तप या स्नान कई गुना पुण्य प्रदान करता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गंगा दशहरा के दिन चप्पल का दान करना बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर गंगा दशहरा पर चप्पल का दान करनेसे क्या लाभ मिलते हैं।

गंगा दशहरा के दिन चप्पल का दान करने के लाभ

ganga dussehra pr chappal daan karne ke labh

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चप्पल या जूते शनि ग्रह से संबंधित वस्तुएं मानी जाती हैं। शनि न्यायप्रिय ग्रह है, लेकिन अगर कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति को जीवन में कठिनाइयों, अवरोधों, आर्थिक समस्याओं और न्यायिक मामलों का सामना करना पड़ता है। गंगा दशहरा जैसे पुण्य अवसर पर किसी ज़रूरतमंद को चप्पल दान करने से शनि की कुदृष्टि शांत होती है और शनि की कृपा प्राप्त होती है। इससे व्यक्ति को जीवन में स्थिरता और सफलता मिलती है।

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा के दिन क्यों जरूरी है पितृ तर्पण? जानें लाभ

जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उन्हें जीवन में बार-बार विघ्न, संतान-संबंधी समस्याएं या मानसिक तनाव होता है। ऐसे में गंगा दशहरा पर गरीबों को चप्पल दान करना पितरों की आत्मा को शांति देता है और पितृ दोष कम होने लगता है। क्योंकि यह दान एक प्रकार से धरती से जुड़े कष्टों को दूर करने वाला होता है। गंगा दशहरा के दिन चप्पल का दान करने से पितरों को परम शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद समस्त परिवार के सभी लोगों को प्राप्त होता है।

यह विडियो भी देखें

चप्पल पैरों से संबंधित वस्तु है और हमारे कर्म से जुड़ी होती है। पुराणों के अनुसार, जो वस्तु हमारे कर्मों से संबंधित होती है उसका पुण्यपूर्वक त्याग यानी दान पिछले जन्मों के कर्मदोषों को भी शांत करता है। गंगा दशहरा जैसे दिन पर यह दान कई जन्मों के पापों को धो सकता है खासकर जब वह सेवा भाव से किसी निर्धन को दिया जाए।

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा के दिन न करें ये गलतियां, जा सकती है घर से सुख-समृद्धि

चप्पल का संबंध यात्रा से भी है। जो लोग बार-बार यात्राओं में विघ्न का सामना करते हैं या व्यवसायिक सफलता के लिए लगातार प्रयासरत हैं उनके लिए यह उपाय अत्यंत फलदायी होता है। गंगा दशहरा पर चप्पल दान करने से जीवन में नई राहें खुलती हैं, करियर में उन्नति मिलती है और व्यक्ति को अनचाही यात्राओं या असफल प्रयासों से राहत मिलती है।

ganga dussehra pr chappal daan karne ka mahatva

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
गंगा दशहरा के दिन किस रंग के कपड़े पहनने शुभ होते हैं?
गंगा दशहरा के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने शुभ होते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;