भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, दिन मंगलवार की है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा का विधान है। साथ ही, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं अनंत चतुर्दशी के उपायों के बारे में विस्तार से।
अनंत चतुर्दशी 2024 पर करें नकारात्मकता दूर करने का उपाय
अगर आपके आसपास या फिर आपके घर में आपको नकारात्मकता महसूस होती है तो अनंत चतुर्दशी के दिन एक कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर उसे जलाएं और फिर उस कलश को चौराहें पर रख आएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ेगी।
अनंत चतुर्दशी 2024 पर करें बुरी नजर से बचने का उपाय
अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधना अत्यंत शुभ माना जाता है। 14 गांठ वाले इस धागे में हर बुरी शक्ति को दूर करने की क्षमता होती है। ऐसे में अनंत चातिर्दाशी के दिन अनंत सूत्र अवश्य बांधें। अनंत सूत्र में हल्दी की गांठ बांधकर इससे पहनना और भी अधिक शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें:Vishwakarma Puja 2024: कब है विश्वकर्मा पूजा? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अनंत चतुर्दशी 2024 पर करें भगवान विष्णु से जुड़ा उपाय
अनत चतुराद्शी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए घर के मुख्य द्वार, पूर्व दिशा और रसोई में से किसी भी एक स्थान पर घी का पंचमुखी दीया जलाएं। इसके अलावा, कलावे की बत्ती का घी वाला दीया भगवान विष्णु के सामने जलाएं। इससे वह प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगे।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अनंत चतुर्दशी के दिन कौन से उपाय करने से घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों