Akshay Tritiya 2024 Shubh Yog Effects On Zodiac Signs: हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बहतु महत्व माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान है। इस बार अक्षय तृतीया पर एक साथ एक या दो नहीं बल्कि पूरे 6 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इन योगों के निर्माण से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर कौन से योगों का निर्माण अक्षय तृतीया पर हो रहा है और किन राशियों की इन योगों के प्रभाव से बदलने वाली है किस्मत।
अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और शुक्र ग्रह की मेष राशि में युति बन रहगी है। यानी कि दोनों ग्रह साथ में मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिसके कारण शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी
इसके अलावा, मीन राशि में मंगल और बुध ग्रह की युति से धन योग बन रहा है। वहीं, शनि अपनी ही राशि यानी कि कुंभ में रहने वाले हैं जिसके कारण शश योग इस दिन निर्मित होगा।
साथ ही, मीन राशि में मंगल ग्रह का होना मालव्य राज योग बनाएगा। इसके अलावा, सबसे बड़ा योग बनने वाला है वृषभ राशि में जब चंद्रमा और गुरु ग्रह मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।
अक्षय तृतीया पर बनने वाले इन योगों के निर्माण से तीन राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। यह तीन राशियां हैं: मेष, वृषभ और मीन। जहां एक ओर मेष राशि को अक्षय तृतीया पर भारी धन लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: Puja Plants: कुबेर देव को प्रिय हैं ये पौधे, घर में लगाने से होता है धन लाभ
वहीं, वृषभ राशि का अटका हुआ काम बनने लगेगा। साथ ही, व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। मीन राशि को अक्षय तृतीया के शुभ योगों के कारण सबसे ज्यादा लाभ नौकरी में तरक्की के रूप में होगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अक्षय तृतीया के दिन कौन से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है है और किन राशियों पर पड़ने वाला है इसका सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।