image

घर की सुख-शांति छीन रहे हैं ये 4 लक्षण? पितृ दोष हो सकता है कारण...एक क्लिक में जानें उपाय

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में बिना वजह कई समस्याएं आ रही हैं तो ये पितृ दोष की वजह से हो सकती हैं। आइए जानें पितृ दोष के लक्षणों और उसे दूर करने के लिए एक आसान महाउपाय के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-10-02, 14:30 IST

कई बार ऐसा होता है कि बिना किसी खास वजह के ही घर में परेशानियां बढ़ने लगती हैं। यही नहीं परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव, आर्थिक संकट और सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी होने लगती हैं। इन सभी का कारण पता कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन ये पितृ दोष की वजह से भी हो सकता है। किसी भी जातक की कुंडली में पितृ दोष तब लगता है जब उसके पूर्वजों के लिए किए गए श्राद्ध कर्मों में कमी हो या फिर किसी कारणवश आप तर्पण आदि न कर पाएं। सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी बताते हैं कि आपके घर में कभी भी बरकत नहीं हो सकती है अगर आपके घर में पितृ दोष है। कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको पितृ दोष के बारे में बताते हैं। आइए जानें कौन से संकेत हैं जो आपके घर में मौजूद पितृ दोष के बारे में बताते हैं।

घर के मुखिया की कमर और पीठ में दर्द रहना

यदि घर के सबसे बड़े व्यक्ति को बार-बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगें, खासतौर पर यदि मुखिया की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द होता है तो ये पितृ दोष की वजह से हो सकता है। यही नहीं घर के मुखिया को कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं। ये सभी चीजें पितृ दोष की ही वजह से होता है।

शुभ अवसरों पर लड़ाई-झगड़े होना

अगर आपके घर में अचानक आर्थिक संकट आ गया हो या किसी भी शुभ अवसर जैसे त्योहार, शादी या अन्य किसी भी शुभ अवसर पर लड़ाई-झगड़े होना पितृ दोष की वजह से हो सकता है। यही नहीं यह सब पितरों की नाराजगी की वजह से भी हो सकता है।

पितरों की तस्वीर बार-बार गिरना

pitru dosh ke lakshan kya hain

यदि घर में पितरों की तस्वीरें मौजूद है, लेकिन आप इसे दीवार पर टांगकर रखती हैं तो इसकी वजह से आपके जीवन में पितृ दोष लग सकता है। यही नहीं यदि आपके घर की दीवार पर टंगी हुई तस्वीरें बार-बार गिर जाती हैं या धूल से ढकी रहती हैं, तो यह पितरों की ओर से संकेत होता है कि उन्हें सम्मान और श्रद्धा नहीं मिल रही। ऐसी स्थिति में भी आपके घर में पितृ दोष लग सकता है।

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का असंतुलन

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा पितरों की दिशा होती है। यदि इस दिशा में भारी गड़बड़ी हो, जैसे कि गंदगी हो, इस दिशा का निर्माण ठीक से न किया हुआ हो। ये भी आपके घर में पितृ दोष की वजह से हो सकता है।

पितृ दोष को दूर करने के उपाय

pitru dosh ke upay

यदि आपके घर में भी पितृ दोष है तो आपको घर में जितने भी लोग हैं उन सभी से एक या दो का सिक्का लें। ये सभी सिक्के लेकर आप किसी भी मंदिर में जाकर दान कर दें। आपको यह उपाय शनिवार या फिर अमावस्या के दिन ही करना है, जिससे आपके जीवन में मौजूद किसी भी तरह का पितृ दोष दूर हो सकता है।

ये सभी संकेत आपको दिखाई देते हैं तो समझें कि आपके घर पर भी पितु दोष है और आपको इसे दूर करने के लिए यहां बताया गया महाउपाय भी जरूर आजमाना चाहिए।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;