Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन मंदिर में क्यों रखा जाता है गेहूं?

मकर संक्रांति के दिन जहां एक ओर सूर्य उपासना करने का विधान है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन तरह-तरह की परंपराओं को निभाया जाता है। इन्हीं में से एक है घर के मंदिर में गेहूं रखने की परंपरा।
why wheat kept at home temple on makar sankranti

मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के दिन से न सिर्फ सूर्य देव ग्रह के रूप में धनु राशि से मकर राशि में गोचर करते हैं बल्कि प्रकृति भी नई फसल के रूप में प्रकट होती है। मकर संक्रांति के दिन जहां एक ओर सूर्य उपासना करने का विधान है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन तरह-तरह की परंपराओं को निभाया जाता है। इन्हीं में से एक है घर के मंदिर में गेहूं रखने की परंपरा। मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में एक मुट्ठी गेहूं रखना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इससे कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं। आइये जानते हैं इस विषय में विस्तार से।

मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में गेहूं रखने के क्या लाभ हैं?

makar sankranti ke din mandir mein gehu rakhne se kya hota hai

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में गेहूं रखना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह उपाय घर में धन और अन्न की कमी को दूर करता है और साथ ही, घर की आर्थिक स्थिति को भी सुधारने में सहायक सिद्ध होता है।

मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में गेहूं रखने से किसी भी प्रकार का वास्तु दोष दूर हो जाता है और पारिवारिक क्लेश से भी छुटकारा मिलता है। घर में शांति स्थापित होती है। नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार बढ़ने लगता है।

makar sankranti ke din mandir mein kyu rakhna chahiye gehu

ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सिर से पांव तक कर्ज में डूबा हुआ है तो उसे मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद घर के मंदिर में एक मुट्ठी गेहूं लाल कपड़े में बांधकर रखना चाहिए। इससे कर्ज से शीघ्र ही छुटकारा मिलने लगता है।

यह भी पढ़ें:Makar Sankranti 2025: धन लाभ के लिए मकर संक्रांति के दिन गाय को खिलाएं ये चीजें

मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में गेहूं रखने से ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। अगर कुंडली में किसी भी ग्रह से जुड़ा दोष परेशान कर रहा है, विशेष तौर पर सूर्य दोष तो ऐसे में घर के मंदिर में मकर संक्रांति के दिन गेहूं अवश्य रखें। इससे ग्रह शांत होने लगते हैं।

makar sankranti ke din mandir mein kyu rakha jata hai gehu

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में क्यों रखना चाहिए गेहूं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP