saptahik mesh rashifal 10 to 16 november 2025

Saptahik Rashifal Mesh 10-16 November 2025: बुध और गुरु ग्रह के प्रभाव से मेष राशि वालों के जीवन में आएगा बदलाव, जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए संतुलित रहने की संभावना है। आपको अपने कामकाज में सफलता मिल सकती है और धन लाभ के अवसर बनेंगे, लेकिन रिश्तों में मन-मुटाव या क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 12:21 IST

Mesh Saptahik Rashifal: इस सप्ताह में ग्रहों की चाल खास है, 10 नवम्बर को बुध वक्री, 11 नवम्बर को गुरु वक्री, और 13 नवम्बर को बुध-मंगल युति। साथ ही, 15 नवम्बर को उत्पन्ना एकादशी और 16 नवम्बर को सूर्य का वृश्चिक में प्रवेश (वृश्चिक संक्रांति) आपके निजी और पेशेवर जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। चंद्रमा का गोचर कर्क से कन्या राशि तक होगा, जो आपकी प्राथमिकताओं और निर्णयों में बदलाव ला सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मेष राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों को लेकर सचेत रहें। मंगल-बुध की युति 13 नवम्बर को संचार में कटाक्ष और झुंझलाहट ला सकती है, खासकर विवाहित महिलाओं के लिए। आपके शब्द घर में बहस का कारण बन सकते हैं। उत्पन्ना एकादशी पर संयम रखना बेहतर रहेगा। अविवाहित महिलाओं को गुरु के वक्री होने के बाद पुराने रिश्ते या अधूरे संवाद दोबारा सामने आ सकते हैं। किसी पुराने मित्र से संपर्क हो सकता है लेकिन भावनाओं को सार्वजनिक करने से पहले सोचें।

उपाय: शुक्रवार को शुद्ध घी का दीपक जलाकर दांपत्य शांति की प्रार्थना करें।

2024 Tarot-scopes for all zodiac signs with the Wellness Foundry: What  message do the cards have for you..?

मेष राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं, सप्ताह की शुरुआत में बुध के वक्री होने से ऑफिस में संचार बाधित हो सकता है। लिखित कामकाज में गलती की संभावना है, सावधानी जरूरी है। गुरुवार को मंगल-बुध युति बॉस के साथ तनाव बढ़ा सकती है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो टीम लीडर हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं उन्हें इंटरव्यू में अप्रत्याशित प्रश्नों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय करने वाली महिलाओं के लिए यह सप्ताह खर्च वाला रहेगा लेकिन रविवार को नया प्लान बन सकता है।

उपाय: मंगलवार को लाल कपड़े में मसूर की दाल बांधकर हनुमान मंदिर चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Mesh Rashi Ke Liye Upay: लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में बना रहता है क्लेश, तो घर के हर कमरे में रखें ये चीज

मेष राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह फिजूलखर्ची से जूझ सकती हैं। गुरु और बुध दोनों के वक्री होने से आपके खर्चों पर नियंत्रण कमजोर पड़ सकता है, विशेषकर घरेलू आवश्यकताओं या बच्चों से जुड़ी जरूरतों पर। व्यापार में फंसी रकम मिलने में देर हो सकती है। निवेश के लिए सप्ताह अच्छा नहीं है, खासकर 13 से 15 नवम्बर तक। रविवार के दिन वृश्चिक संक्रांति के बाद आपकी सोच में थोड़ी गंभीरता आएगी और आप वित्तीय लक्ष्यों की ओर लौटेंगी।

उपाय: हर रोज सुबह 7 तुलसी पत्तों पर मिश्री रखकर खाएं और लक्ष्मी मंत्र का जाप करें।

Aries Horoscope, April 28, 2020: Arians, your day will be full of actions  and disagreement with friends

मेष राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं को इस सप्ताह छाती और फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती है। खासकर जिन्हें पहले से एलर्जी, अस्थमा या सांस की तकलीफ रही है, वे सतर्क रहें। बुध-मंगल युति से गले में खराश और खांसी की शुरुआत हो सकती है। अत्यधिक ठंडा पानी या तला-भुना खाना न लें। दिन में गुनगुने पानी से गरारे और भुने चने को आहार में शामिल करें।

उपाय: सोमवार को श्वास रोग निवारण के लिए गाय को हरी मूंग खिलाएं।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि मेष है तो अपने रिलेशनशिप को स्ट्रोंग बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;