
आज का दिन वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए कई मोर्चों पर बदलाव लेकर आएगा। कृष्ण द्वितीया से तृतीया में परिवर्तन, शुक्र का स्वाति नक्षत्र में प्रवेश और चंद्रमा का वृषभ से मिथुन की ओर बढ़ना, ये सभी ग्रह स्थितियां मन में तेज प्रतिक्रिया और निर्णयों की गति बढ़ा सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में छीपी बातों को समझने की कोशिश करेंगी। कमिटेड महिलाएं, शुक्र के स्वाति में प्रवेश से साथी आपके काम की तारीफ तो करेंगे, लेकिन खर्चों पर टिप्पणी से हल्का विवाद संभव। जीवनसाथी को साथ लेकर किसी जरूरी घरेलू योजना पर बात करना लाभकारी रहेगा। सिंगल महिलाएं, चंद्र गोचर आपकी ओर कुछ नए संपर्क आकर्षित करेगा, लेकिन भरोसा करने में जल्दबाजी न करें। माता से बातचीत में संयम रखें, उनकी किसी चिंता को नजरअंदाज करना गलत साबित होगा।
उपाय: लाल चंदन का तिलक लगाएं और घर में कर्पूर जलाएं।

वृश्चिक राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर अपेक्षाओं और वास्तविकता के बीच फंसी महसूस कर सकती हैं। नौकरी की खोज में, आज किसी महिला अधिकारी या काउंसलर से सकारात्मक मार्गदर्शन मिल सकता है। जॉब में, वर्कलोड बढ़ेगा लेकिन आपकी रणनीति की सराहना होगी। छोटा सा भी निर्णय लेने से पहले मीटिंग का लिखित रिकॉर्ड रखें। बिजनेस में, पार्टनर के किसी कदम पर संदेह होगा, पर खुलकर पूछने पर ही स्थिति साफ होगी। आज का चंद्र गोचर वित्तीय बातचीत के लिए सही है।
उपाय: ऑफिस जाते समय मीठा दही खाएं और किसी नुकीली चीज से दूर रहें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आर्थिक मामलों में सचेत रहें। द्वितीया–तृतीया के परिवर्तन से अचानक खर्च सामने आ सकते हैं, खासकर परिवार की जरूरतों पर। किसी बड़े निवेश को फिलहाल टालें, क्योंकि आज निर्णय में अधूरापन रह सकता है। किसी रिश्तेदार द्वारा उधार मांगने पर ना कहना मुश्किल होगा, पर स्पष्ट शर्तें रखें। ऑनलाइन शॉपिंग में आकर्षक ऑफर दिखाई देंगे, लेकिन बजट बिगड़ने की संभावना है।
उपाय: धन स्थान पर चावल भरा कटोरा रखें और गेहूं का दान करें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज कंधे और ऊपरी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर सकती हैं। गलत बैठने की आदत या मोबाइल को देर तक पकड़कर रखने से दर्द बढ़ सकता है। सुबह उठते ही हल्की स्ट्रेचिंग और गरम सेक आराम देगा। ज्यादा भारी बैग कंधे पर न डालें। काम के बीच हर 45 मिनट में 2 मिनट शरीर को सीधा करें।
उपाय: सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर कंधों पर मालिश करें और रात को दूध लें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।