saptahik mesh rashifal 22 to 28 september 2025

Saptahik Rashifal Mesh 22-28 September 2025: मेष राशि की महिलाओं को केयर में मिलेगी मनचाही ग्रोथ, जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

मेष राशि की महिलाओं को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत दिखाने और निजी जीवन में भरोसा बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। विशेष बात यह है कि इस हफ्ते करियर के मामले में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-19, 13:54 IST

Mesh Saptahik Rashifal: इस सप्ताह मेष राशि की महिलाओं के लिए ग्रहों की स्थिति बदलाव का संकेत दे रही है। चंद्रमा 24 सितम्बर तक कन्या में, फिर 26 सितम्बर तक तुला और उसके बाद 28 सितम्बर तक वृश्चिक में रहेगा। शुक्र सिंह में, मंगल तुला में, सूर्य कन्या में, गुरु मिथुन में, शनि मीन में, बुध कन्या में, राहु कुंभ और केतु सिंह में स्थित हैं। इन ग्रह योगों के कारण मेष राशि की महिलाओं को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत दिखाने और निजी जीवन में भरोसा बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मेष राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

प्रेम और रिश्तों में मेष राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह भरोसा और समझ बढ़ाने वाला रहेगा। अविवाहित महिलाओं को किसी रिश्तेदार की सिफारिश से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को सप्ताह मध्य में साथी से जुड़े किसी निर्णय पर स्पष्ट बातचीत करनी होगी। परिवार के सदस्यों के बीच आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी और आपके सुझाव को महत्व मिलेगा। यह सप्ताह बताता है कि मेष राशि की महिलाएं रिश्तों को गंभीरता से आगे बढ़ाएँगी।

2024 Tarot-scopes for all zodiac signs with the Wellness Foundry: What  message do the cards have for you..?

मेष राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

करियर में मेष राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह प्रगति और पहचान का अवसर देगा। कार्यस्थल पर कोई नया प्रोजेक्ट आपके जिम्मे आएगा जिसमें आपकी भूमिका प्रमुख रहेगी। किसी वरिष्ठ अधिकारी या मेंटर की सलाह आपको सही दिशा देगी। व्यवसाय करने वाली महिलाओं को इस सप्ताह किसी नए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर का अवसर मिलेगा। आपकी मेहनत से ऑफिस या व्यापार में पहचान और सम्मान बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: Mesh Rashi Ke Liye Upay: लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में बना रहता है क्लेश, तो घर के हर कमरे में रखें ये चीज

मेष राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक दृष्टि से मेष राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह स्थिरता और योजनाबद्ध लाभ का रहेगा। किसी रुके हुए काम से धन प्राप्त होगा जिससे बजट संभलेगा। निवेश से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनी होगी, खासकर जब नया प्रस्ताव सामने आए। घरेलू ज़रूरतों पर खर्च बढ़ेगा लेकिन किसी परिजनों से सहयोग मिलने से राहत भी मिलेगी। यह सप्ताह पैसों के मामले में संतुलन बनाने का अवसर देगा।

Secrets about Zodiac: Five secrets about Aries that you didn't know |  Astrology - Hindustan Times

मेष राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

स्वास्थ्य के मामले में मेष राशि की महिलाओं को इस सप्ताह स्किन और एलर्जी से जुड़ी परेशानियों का ध्यान रखना होगा। मौसम बदलने के कारण खुजली या रैशेज़ की शिकायत हो सकती है। बाहर निकलते समय धूप या धूल से बचाव करना जरूरी होगा। खानपान पर ध्यान देकर महिलाएं सप्ताह के अंत तक बेहतर महसूस करेंगी।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि मेष है तो अपने रिलेशनशिप को स्ट्रोंग बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय

मेष राशि का साप्ताहिक उपाय (Aries Weekly Remedies)

मेष राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह का उपाय है कि मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर लाल फूल और चोला अर्पित करें। इस सप्ताह का शुभ रंग नारंगी रहेगा और लकी नंबर 1 रहेगा। यह उपाय करियर में मजबूती और रिश्तों में भरोसा दिलाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;