
Aries Horoscope Today, 10 December 2025: आज का दिन घटनाओं से भरपूर रहेगा। कृष्णा षष्ठी और बुध का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश—दोनों ही ऐसे संयोग हैं जो सोच, संप्रेषण और निर्णय पर सीधा प्रभाव डाल सकते हैं। विशेषकर महिलाओं के लिए यह दिन मन के द्वंद्व और कार्यों की गति में उतार‑चढ़ाव लाएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर अधिक सजग रहेंगी। कृष्णा षष्ठी का प्रभाव पुराने मुद्दों को सतह पर ला सकता है। जो महिलाएं रिश्ते में हैं, उन्हें अपने साथी के साथ तकरार की संभावना को संभालने की जरूरत है। कुछ अप्रत्याशित प्रतिक्रियाएं परेशान कर सकती हैं। अविवाहित महिलाओं को आज के दिन किसी पुराने परिचित से बात हो सकती है, लेकिन कोई ठोस प्रगति फिलहाल नज़र नहीं आएगी। संयम से बात करें और किसी निर्णय को कल तक टालें।
उपाय: आज कोई भी बात गुस्से में न कहें।
मेष राशि की महिलाएं कामकाज को लेकर आज थोड़ा असमंजस में रह सकती हैं। बुध का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश आपकी योजना और टीमवर्क पर असर डाल सकता है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं को कहीं से जवाब मिल सकता है लेकिन उसमें देरी होगी। कार्यरत महिलाओं को मीटिंग या प्रस्तुति में ध्यान रखना होगा, कोई बात उलझ सकती है। व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं आज नई साझेदारी को फिलहाल टाल दें, कागज़ी काम में कमी रह सकती है।
उपाय: दोबारा पढ़े बिना कोई कागज साइन न करें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मेष राशि की महिलाएं आज खर्च और निवेश दोनों को लेकर सोच में पड़ सकती हैं। पुराने उधार या क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन आपका मूड बिगाड़ सकता है। किसी नजदीकी से आर्थिक मदद की उम्मीद करना ठीक नहीं रहेगा। सोने‑चांदी से जुड़ी खरीदारी का मन हो सकता है, लेकिन आज इसे टालना ही बेहतर है। निवेश से ज़्यादा बचत पर ध्यान दें।
उपाय: पर्स में लाल कपड़े में सिक्का रखें।
मेष राशि की महिलाएं आज के दिन शरीर की थकावट को नज़रअंदाज़ न करें। दिनभर की भागदौड़ के बीच स्टैमिना कमज़ोर पड़ सकता है। कृष्णा षष्ठी का प्रभाव मन में बेचैनी लाएगा और बुध का योग विचारों की अधिकता से सिर भारी कर सकता है। लंबी बैठकों या यात्रा के बाद पीठ दर्द और टांगों में थकान महसूस हो सकती है।
उपाय: दोपहर में 20 मिनट पैदल जरूर चलें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।