Aquarius Horoscope Today, 2 September 2025: आज चंद्रमा मूल नक्षत्र में रहकर धनु राशि में और दशमी तिथि के साथ कुंभ राशि की महिलाओं को नए काम और नए विचारों की ओर खींचेगा। प्रीति योग और शाम के आयुष्मान योग का मेल आपकी सोच को तेज करेगा। किसी भी काम को टालें नहीं और समय पर पूरा करें। दोस्तों या सहकर्मियों से बातचीत में साफ़गोई बनाए रखें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन भाई-बहनों से जुड़ा रहेगा। कोई पुरानी बात निकलेगी या कोई याद ताज होगी, जिससे आपके वर्तमान रिश्ते की स्थिति पर असर पड़ेगा। शायद आपको महसूस होगा कि रिश्तों में जिस तरह आप अपने भाई-बहनों से जुड़ी थीं, अब उतना खुलकर किसी और से नहीं जुड़ पा रही हैं। अविवाहित महिलाएं आज किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगी जो उन्हें अपने भाई की तरह सुरक्षित लगेगा। कुंभ राशि की महिलाएं आज सुरक्षा और सहजता को प्राथमिकता देंगी।
कुंभ राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में अप्रत्याशित जिम्मेदारी दी जाएगी, कुछ ऐसा, जिसकी उम्मीद नहीं थी। लेकिन कुंभ राशि की महिलाएं उसे सहज रूप से स्वीकार करेंगी और परिणाम भी लाएँगी। व्यापार में कोई अचानक पेश आया अवसर अगर तुरन्त पकड़ा गया तो बड़ा मुनाफा देगा। छात्राएं अगर आज कोई नया विषय छेड़ेंगी तो उसमें गहराई से जुड़ेंगी। दिन आपको खुद को साबित करने का मौका देगा, चौंकाने की तैयारी रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज किसी स्टार्टअप आइडिया या नए प्रोजेक्ट की नींव रखेंगी। बिजनेस के लिए की गई शुरुआती प्लानिंग सही दिशा में जाएगी और छोटे निवेश से अच्छी शुरुआत होगी। दिन का दूसरा हिस्सा मार्केट रिसर्च और प्लानिंग में जाएगा। कुंभ राशि की महिलाएं यह समझेंगी कि सोच-समझकर उठाए गए कदम आगे चलकर बड़ा आर्थिक फायदा दिलाते हैं। यह दिन नए अवसरों को अपनाने और आगे बढ़ने का मजबूत संकेत दे रहा है।
कुंभ राशि की महिलाओं को आज दाएं कंधे या हाथ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव, खासकर वजन उठाने पर दर्द महसूस होगा। दूध, केला और बेसन साथ में लेने से परेशानी और बढ़ेगी। नारियल पानी और टमाटर का जूस फायदेमंद रहेगा। एक्सरसाइज में उठक-बैठक से परहेज करें। कंधे को ऊपर-नीचे करने वाला एक्सरसाइज करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
आज कुंभ राशि की महिलाएं घर के उत्तर-पूर्व कोने में नीले फूल रखें और ओम शांति मंत्र का 21 बार जाप करें। सकारात्मकता और मानसिक स्थिरता बढ़ेगी। लकी रंग नीला रहेगा जो प्रगति लाएगा। लकी नंबर रहेगा 6, बाधाएं दूर होंगी।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।