Aquarius Horoscope Today, 1 September 2025: आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में और वृश्चिक राशि में स्थित रहेगा, नवमी तिथि के साथ दोपहर 4:32 बजे तक विष्कंभ योग और उसके बाद प्रीति योग का प्रभाव दिखेगा। रिश्तों में पुराने मुद्दों पर अनावश्यक बहस से बचना समझदारी होगी। करियर में नए काम के प्रस्ताव मिलेंगे, लेकिन निर्णय लेने से पहले पूरी जानकारी जरूर लें, वरना दिक्कत होगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज टीमवर्क से आर्थिक लाभ पाएंगी। किसी समूह प्रोजेक्ट में आपका नेतृत्व सराहा जाएगा और उसका सीधा असर आपकी कमाई पर पड़ेगा। दिन का दूसरा हिस्सा क्लाइंट मीटिंग्स और नए समझौतों में व्यस्त रहेगा। कुंभ राशि की महिलाएं आज अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगी और तय करेंगी कि अगले कुछ महीनों में इनकम को किस तरह स्थिर करना है। यह दिन आर्थिक प्रगति और नए अनुबंध के लिए खास साबित होगा।
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज किसी दोस्त की तरफ से खास समय मिलेगा। चाहे फोन पर लंबी बात हो या अचानक मुलाकात, इस बातचीत में रिश्तों को लेकर कई नई बातें निकलेंगी। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने मित्र के बदले व्यवहार से चौंकेंगी, शायद वह अब आपको उसी नजर से नहीं देखता। कुंभ राशि की महिलाएं आज थोड़ा उलझन में रहेंगी, लेकिन दिन के अंत में उन्हें जवाब मिल जाएगा। इस बार कोई और नहीं, दोस्त ही दिल का रास्ता दिखाएगा।
कुंभ राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में किसी पुराने साथी की कमी महसूस होगी, लेकिन आप बिना सहारे के भी अपना काम पूरा करेंगी। कुंभ राशि की व्यापारी महिलाएं आज छोटे शहरों या नए बाज़ारों में विस्तार की योजना बनाएंगी। छात्राओं के लिए आज स्टडी प्लान में बदलाव की जरूरत पड़ेगी और वही तरीका बार-बार नहीं चलेगा। दिन की रफ्तार थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन अगर सोच-समझकर आगे बढ़ेंगी, तो कोई काम अधूरा नहीं रहेगा। धैर्य आज सबसे जरूरी हथियार है।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाओं को आज गर्दन और जबड़े के जोड़ में तनाव रह सकता है। बहुत देर तक बोलना या चबाना टालें। बहुत टाइट रबरबैंड से बाल न बांधें। जबड़े की सिकाई गुनगुने पानी से करें। टॉफी, गम और बहुत कड़ा खाना आज न लें। बहुत गरम या बहुत ठंडा पीने से भी टेंशन बढ़ेगा। बात करते वक्त गर्दन को ज़्यादा न घुमाएं। स्क्रीन पर काम करते समय चेहरा सीधा रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
आज कुंभ राशि की महिलाएं घर के उत्तर-पूर्व दिशा में जल से भरा पात्र रखें और ऊँ शांति मंत्र का जाप करें। मानसिक शांति मिलेगी। लकी रंग नीला रहेगा जो ठहराव देगा। लकी नंबर रहेगा 6, बाधाएं कम होंगी।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।