
Kumbh Dainik Rashifal, 17 October 2025: सूर्य का तुला राशि में प्रवेश आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए दृष्टिकोण बदलने और नई संभावनाओं की खोज का दिन लेकर आया है। यह गोचर आपके विचारों, शिक्षा और दूरस्थ अवसरों पर असर डाल रहा है। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात या यात्रा की योजना मन में हलचल पैदा कर सकती है। यह दिन बताता है कि जब सोच की दिशा बदलती है, तो परिस्थितियाँ खुद नया रास्ता बना देती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में व्यवहारिक समझ दिखाएंगी। सूर्य का तुला गोचर किसी पुराने मतभेद को सुलझाने या नई समझ विकसित करने का अवसर देगा। सिंगल महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकती हैं जो उनके विचारों से मेल खाता हो, पर दूरी या परिस्थितियां रिश्ता आगे बढ़ने से रोक सकती हैं। रिश्ते में रह रहीं महिलाएं के लिए दिन आत्मसंयम का है — साथी की बातों में तर्क कम और भरोसा अधिक दिखाना बेहतर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य से सलाह मिल सकती है।
उपाय: तांबे के पात्र में जल लेकर सूर्य को अर्घ्य दें।
कुंभ राशि की महिलाएं के लिए आज का दिन नए अवसर और दिशा खोजने का है। सूर्य का तुला गोचर शिक्षा, प्रशिक्षण या विदेश से जुड़े मामलों में प्रगति दे सकता है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं को किसी दूरस्थ शहर से कॉल या इंटरव्यू का मौका मिल सकता है। नौकरी कर रहीं महिलाएं को काम में प्रस्तुति और रिपोर्टिंग पर ध्यान देना चाहिए, शब्दों का असर बड़ा होगा। व्यवसायिक महिलाएं के लिए नए संपर्क या बाजार की समझ से फायदा संभव है।
उपाय: गंगाजल में गुलाब की पंखुड़ियाँ डालकर सूर्य को जल अर्पित करें।

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन योजनाबद्ध आर्थिक फैसलों का रहेगा। सूर्य का तुला गोचर आपको यह समझने में मदद करेगा कि कहां निवेश जरूरी है और कहां बचत। आज धन से जुड़े दस्तावेजों या यात्रा खर्चों में सावधानी बरतें। किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ पैसों को लेकर अनबन की संभावना है। निवेश से पहले शर्तें ठीक से पढ़ें। विदेश से जुड़े व्यवसायों में लाभ के संकेत हैं, लेकिन लेनदेन डिजिटल रूप से करें ताकि भ्रम से बचा जा सके।
उपाय: रविवार को गेहूं और गुड़ गाय को खिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आज घुटनों, टखनों और पैरों में दर्द या सूजन महसूस कर सकती हैं। सूर्य का तुला गोचर शरीर के निचले हिस्से पर दबाव डाल सकता है। ज्यादा देर खड़े रहने या लंबी यात्रा से परहेज़ करें। भोजन में हरी सब्जियां, सूप और मौसमी फल शामिल करें। तले और मीठे खाद्य पदार्थों से बचें। हल्की स्ट्रेचिंग और पैरों को गुनगुने पानी में डुबोकर आराम देने से राहत मिलेगी।
उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।