
Kumbh Dainik Rashifal, 01 December 2025: कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन छोटे-छोटे टकराव, अचानक निर्णय और भावनात्मक थकावट से भरा हो सकता है। किसी एक बात को लेकर दिनभर कई मोर्चों पर सवालों का सामना करना पड़ सकता है। गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी और शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि का धार्मिक महत्व आपको थोड़ी राहत देगा, लेकिन व्यवहारिक जीवन में असहजता बनी रहेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं रिश्तों में आज थोड़ी दूरी और उलझन का अनुभव करेंगी, खासकर जब परिवार की अपेक्षाएं और आपकी सोच अलग-अलग रास्तों पर हों। विवाहित महिलाओं को जीवनसाथी के व्यस्त व्यवहार या बेरुखी से मन दुख सकता है, लेकिन टकराव की बजाय चुप रहना ही बेहतर साबित होगा। अविवाहित महिलाएं आज किसी परिचित के व्यवहार से भ्रमित रह सकती हैं और किसी बात को दिल से लगा बैठेंगी। गीता जयंती का प्रभाव परिवार में पूजा-पाठ के बहाने बातचीत का माहौल बना सकता है।
उपाय: पीले फूल और अक्षत विष्णु मंदिर में अर्पित करें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में अपने विचार और दूसरों की अपेक्षाओं के बीच झूलती नजर आएंगी। नौकरी की तलाश में जुटी महिलाओं को कोई अच्छा ऑफर भले मिले, लेकिन निर्णय लेने में संशय रहेगा। जो महिलाएं ऑफिस में हैं, उन्हें टीम के भीतर कोई बात चुभ सकती है, विशेषकर जब कोई काम बिना पूछे आपके सिर पर डाल दिया जाए। व्यापार करने वाली महिलाएं आज किसी साझेदार से वित्त या अधिकार को लेकर बहस में पड़ सकती हैं। शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि का प्रभाव आज अहं की टकराहट से बचने की सलाह देता है।
उपाय: ऑफिस के प्रवेशद्वार पर तीन कपूर जलाएं।

कुंभ राशि की महिलाएं आज के दिन पैसे को लेकर कोई असमंजसपूर्ण निर्णय ले सकती हैं। बजट बनाते वक्त किसी पुराने उधार या खर्च को अनदेखा कर सकती हैं, जिससे आगे चलकर परेशानी हो सकती है। पारिवारिक ज़रूरतों के नाम पर किया गया कोई खर्च आज आपको मानसिक रूप से खल सकता है। बैंकिंग से जुड़ा कोई कागज़ या पासबुक ग़लत जगह रखने की आशंका है। गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के धार्मिक आयोजन में किया गया सीमित दान आज मन को राहत देगा।
उपाय: 11 सिक्के बहते पानी में प्रवाहित करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज पंजों में झनझनाहट या सुन्नपन जैसी दिक्कत महसूस कर सकती हैं, खासकर जो महिलाएं पूरे दिन खड़े रहकर काम करती हैं या जिनका रक्त संचार सामान्य से धीमा होता है। यह परेशानी बैठने के तरीके या बंद जूतों के अधिक समय तक इस्तेमाल से भी हो सकती है।
उपाय: राई और नमक को कपड़े में बांधकर पैरों के नीचे रखें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।