herzindagi

बिना medicine के ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के 7 स्‍मार्ट तरीके

<p style="text-align: justify;">कुछ सालों पहले हाई ब्&zwj;लड प्रेशर जैसी गंभीर हेल्&zwj;थ प्रॉब्&zwj;लम ने मुझे भी अपने घेरे में ले रखा था। इस प्रॉब्&zwj;लम के चलते मुझे चक्कर आना, किसी काम में मन नहीं लगने जैसी problems होने लगी थी। जिसके चलते मैं दिन-ब-दिन चिड़चिड़ी हो गई थी और मेरी काम करने की क्षमता कम हो गई थी, यहां तक कि मैं अनिद्रा का शिकार हो गई थी। कुछ भी करने के बावजूद यह समस्&zwj;या control में आने का नाम नहीं ले रही थी। तब मेरे पड़ोस में रहने वाली आंटी ने कुछ smart तरीकों के बारे में बताया जिससे मेरा blood pressure कंट्रोल हो गया।<br /><br />जी हां आजकल जिंदगी जीने का ढंग काफी बदल गया है। बेशक मशीनों पर बढ़ती निर्भरता ने हमारी जिंदगी आसान बना दिया है, लेकिन इससे हमें कई हेल्&zwj;थ प्रॉब्&zwj;लम्&zwj;स भी मिली हैं। हाई ब्&zwj;लड प्रेशर इन्&zwj;हीं में से एक है। यह बीमारी भले ही छोटी लगती हो, लेकिन यह heart से जुड़ी बीमारियों का अहम कारण है। ऐसे में जरूरी है कि हाई ब्&zwj;लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जाए।

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 05 Oct 2017, 13:10 IST

रोजाना 2 लहसुन की कली खाएं

Create Image :

Blood का गाढा़ होना high blood pressure का सबसे प्रमुख कारण होता है। लेकिन लहसुन blood clot को जमने नहीं देता। यह कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को control करता है। इस तरह से लहसुन ब्‍लड प्रेशर को ठीक करने में बहुत मददगार घरेलू उपाय है।

200 ग्राम बड़ी इलायची रोजाना खाएं

Create Image :

इलायची एंटीऑक्सीडेंट, vitamin-c और जरूरी मिनरल से भरपूर होती है। इसके नियमित सेवन से बॉडी टॉक्सिक से free रहती है, जिससे blood circulation बेहतर होता है। इसके लिए 200 ग्राम इलायची लेकर तवे पर भूनें। इस राख को पीस और छानकर साफ शीशी में भर लें। अब शहद के साथ इसका सेवन करें।

नींबू का रस

Create Image :

नींबू के रस से ब्‍लड वेसल्‍स कोमल व लचकदार हो जाती है। इससे ब्‍लड प्रेशर normal बना रहता है। एक-एक चम्‍मच honey, अदरक और lemon juice को गुनगुने पानी में मिलाकर हफ्ते में दो-तीन बार पीना चाहिए।

प्‍याज का रस और शहद

Create Image :

प्‍याज का रस ब्‍लड में कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा को कम करके blood pressure को नियंत्रित करता है। प्‍याज का रस blood साफ कर नर्वस सिस्‍टम को मजबूत बनाता है। प्‍याज का रस और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर दो चम्‍मच दिन में एक बार लेना ब्‍लड प्रेशर में फायदेमंद होता है। 

एक छोटा टुकड़ा अदरक

Create Image :

एंटीऑक्‍सीडेंट वाली अदरक से ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, Arteries के आसपास की मसल्‍स को भी आराम मिलता है जिससे हाई ब्‍लड प्रेशर नीचे आ जाता है।

मेथी के दाने चबाकर खाएं

Create Image :

रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्‍मच मेथी दाना भिगोकर रखें, सुबह उठकर पानी पियें और मेथी के दाने चबाकर खाएं। इस उपाय से blood pressure जल्‍दी कम होगा।

आधा चम्‍मच दालचीनी रोजाना खाएं

Create Image :

रोजाना आधा चम्मच दालचीनी पाउडर सुबह गर्म पानी के साथ लें। ये दवा ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने का अच्‍छा उपाय है।

Read more: रात को पीएं या दिन में, क्‍या है दूध पीने का सही समय?