MRI कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


Smriti Kiran
21-07-2025, 14:03 IST
www.herzindagi.com

    MRI का फुल फॉर्म Magnetic Resonance Imaging होता है, जिसमें शरीर के अंदरूनी अंगों की विस्तृत तस्वीरें ली जाती हैं। इससे शरीर की वास्तविक तकलीफ को डिटेल से जान सकते हैं। MRI की जांच काफी महंगी होती है क्योंकि इसमें जिन मशीनों को इस्तेमाल किया जाता है, वो काफी महंगा और रेयर होता है।

MRI

    MRI काफी रिस्की भी माना जाता है। इसमें की गई जरा भी लापरवाही, मरीज की जान ले सकता है। अगर आपको भी MRI कराना है, तो आइए जान लें किन-किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

मशीन के चुंबकीय गुण

    MRI मशीन में चुंबकीय गुण बहुत ज्यादा होता है, जो किसी भी धातु को अपनी ओर खींच लेता है। अगर आप MRI कराने जा रहे हैं, तो धातु की बनी चीजें साथ न ले जाएं। वैसे डॉक्टर तो इसकी जांच करते हैं, लेकिन अपनी तरफ से भी सावधानी बरतें।

धातु की चीजें न रखें

    ज्वेलरी, हेयरपिन, चश्मा, मोबाइल, घड़ी, अंडरवायर ब्रा, दांतों में ब्रेसेस आदि को रिमूव करें। इसके अलावा दांतों में कुछ आर्टिफिशियल लगाया हो, तो उसे निकाल दें।

सही जानकारी दें

    MRI कराने से पहले डॉक्टर को पूरी जानकारी दें। इस जांच से पहले कुछ भी छिपाने की गलती न करें। नहीं तो, जानलेवा हो सकता है। जांच कराने से पहले किए गए पेपर वर्क को अच्छे से पढ़ें और भरें।

नियमों का पालन करें

    जांच करने से पहले डॉक्टर ड्रेस चेंज करने के लिए कहता है और साथ में दिशा-निर्देश बताता है। ये सब बातें ध्यान से सुनें और सभी नियमों का पालन करें।

प्रेग्नेंसी में न कराएं MRI

    अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो MRI की जांच के पहले डॉक्टर को बताएं। इस दौरान जांच कराने वाले व्यक्ति के साथ भी अंदर नहीं जाना चाहिए। डायबिटीज, किडनी की समस्या, दिल की समस्या आदि कोई भी बीमारी पहले से हो तो डॉक्टर को जांच से पहले बता दें। इस जांच में हाई रेडिएशन का इस्तेमाल होता है, इसलिए अलर्ट रहना बेहद जरूरी है।

    आप भी MRI कराने का सोच रहे हैं, तो इन बताई गई बातों का ख्याल रखें। ज्यादा जानकारी के लिए किसी डॉक्टर की सलाह लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com