बार-बार पेशाब क्यों आता है?


Nikki Rai
08-05-2024, 09:02 IST
www.herzindagi.com

    आप दिन में कितनी बार पेशाब करते हैं? क्या आपने कभी इस सवाल के बारे में सोचा है। सुनने में ये थोड़ा अटपटा-सा लग सकता है, लेकिन बार-बार पेशाब आना एक सही लक्षण नहीं है। इसका अर्थ है कि आपका शरीर किसी परेशानी में है। आइए जानते हैं बार-बार पेशाब क्यों आता है?

कितनी बार पेशाब आना सामान्य है?

    दिन में लगभग 4-10 बार पेशाब करना सामान्य और आवश्यक है। दिन में सिर्फ एक या दो बार पेशाब करना अनहेल्दी है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।

मूत्र मार्ग में संक्रमण

    यूरिनरी ट्रैक्ट या ब्लैडर इंफेक्शन होने से भी आपको बार-बार पेशाब आने लगता है। इस कंडीशन में आपको डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए।

मेडिकल प्रॉबलम्स में

    यदि आप अधिक बार पेशाब जा रहे हैं, तो यह ओवरएक्टिव ब्लैडर सिंड्रोम, मूत्राशय कैंसर, यूटीआई, या प्रोस्टेट जैसी दिक्कतों में भी बार-बार पेशाब की दिक्कत हो सकती है।

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस

    लोगों में इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस की वजह से भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। इसमें हल्की बेचैनी से लेकर गंभीर दर्द होता है।

गर्भावस्था में

    गर्भावस्था के दौरान भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। इस दौरान मूत्राशय सिकुड़ जाता है और बार-बार पेशाब आता है।

गुर्दे के रोग में

    किडनी में किसी तरह की समस्या होने पर भी बार-बार पेशाब आने लगता है। किडनी से जुड़े रोगों में यह समस्या आम है। ऐसे में आपको टेस्ट जरूर करने चाहिए।

मधुमेह

    इस समस्या में मूत्राशय सिकुड़ता है, जिससे बार-बार पेशाब आता है। डायबिटीज के मरीजों में पेशाब से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

    बार-बार पेशाब आने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com