दांतों की इन 4 समस्याओं से राहत दिला सकती है फिटकरी


Jyoti Shah
31-12-2024, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    फिटकरी का इस्तेमाल घर में कई प्रकार से किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इसे दातों के लिए इस्तेमाल किया है। फिटकरी में मौजूद गुण आपको दांतों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़े फायदे और उपयोग करने के तरीकों के बारे में स्माइल केयर डेंटल यूनिट, कोलकाता के जाने माने डॉक्टर विवेक तिवारी (बी डी एस) से।

दांतों की कैविटी से राहत

    अगर आपको दांतों में कैविटी की समस्या है, तो फिटकरी का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। यह दांतों में कैविटी के निर्माण को रोकने में सहायक होता है।

फिटकरी कैसे करें इस्तेमाल?

    कैविटी के लिए 10 ग्राम फिटकरी पाउडर में 5 ग्राम हल्दी पाउडर और पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट से दिन में 2 बार दांतों की मसाज करें और फिर पानी से कुल्ला कर लें।

दांतों में सेंसिटिविटी से बचाव

    फिटकरी के इस्तेमाल से दांतों में सेंसिटिविटी और झनझनाहट की समस्या से भी राहत मिल सकती है। इसके लिए आपको बस फिटकरी पाउडर और पानी की जरूरत पड़ेगी।

फिटकरी के पानी से करें कुल्ला

    दांतों में सेंसिटिविटी से बचाव के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में हल्का सा फिटकरी पाउडर मिलाकर इस मिश्रण से कुल्ला करें। यह पानी ओरल हेल्थ के लिए अच्छा साबित होता है।

दांत से खून आने की समस्या

    अगर आपको दांत या मसूड़ों से खून आने की समस्या है, तो इसके लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह छोटी सी चीज दांतों से खून आने की समस्या से निजात दिला सकती है।

ऐसे यूज करें फिटकरी

    इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में 1 ग्राम फिटकरी और चुटकीभर सेंधा नमक मिक्स करें। अब इस घोल से दिन में 3 बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मसूड़ों और दांतों से खून आने की समस्या बंद हो सकती है।

मुंह की बदबू से राहत

    अगर आपको मुंह और सांसों से बदबू आने की समस्या है, तो बताए गए घोल से कुल्ला कर सकती हैं। यह आपको बदबू से तुरंत राहत दिला सकता है।

    दांतों की समस्या ज्यादा होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लेनी चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com, freepik.com