अगर दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं नॉर्मल नहीं है आपके पीरियड्स


Yashasvi Yadav
10-02-2023, 18:45 IST
www.herzindagi.com

    M.B.BS, MD (Obgyn) डॉक्टर अमीना खालिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीरियड्स से जुड़ी हुई जानकारी शेयर की है। अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो आपका पीरियड नॉर्मल नहीं होगा।

अगर 21-35 दिन में नहीं आ रहे पीरियड्स

    अगर आपके पीरियड्स 21-35 दिनों के बीच आते हैं तो ये नॉर्मल हैं, लेकिन अगर ये इससे ऊपर या नीचे होते हैं तो यकीनन आपके पीरियड्स नॉर्मल नहीं होंगे। अगर पीरियड बहुत जल्दी-जल्दी आ रहे हैं तो भी ये यूट्रस संबंधित समस्या का संकेत हैं और अगर ज्यादा लेट से आ रहे हैं तो भी ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे समय में आपको एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

अगर पीरियड का दर्द है दैनिक समस्या

    आपको ये ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आपके पीरियड्स का दर्द ऐसा हो रहा है कि आपकी दैनिक जिम्मेदारियां भी पूरी नहीं हो पा रही हैं तो ये नॉर्मल नहीं है। थोड़े बहुत क्रैम्प्स होना लाजमी है, लेकिन अगर ये बहुत ज्यादा हो रहे हैं और आपको परेशानी इतनी है कि बिना दवा खाए काम नहीं हो रहा या दिन भर बिस्तर पर रहना पड़ता है तो ये नॉर्मल नहीं है। ऐसे समय में आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।

अगर 2-7 दिन से कम या ज्यादा हो रहा है पीरियड

    ब्लीडिंग हर किसी को अलग तरह से होती है और सभी का शरीर अलग काम करता है। कुछ लोगों को कम ब्लीडिंग होती है और कुछ लोगों को बहुत ज्यादा पर ये 2 दिन से कम या 7 दिन से ज्यादा होती है तो ये समस्या का विषय हो सकता है। अगर आपके पीरियड लगातार 10 दिन तक चलते रहते हैं तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। ये किसी अंदरूनी बीमारी या फिर किसी अंग की खराबी का संकेत हो सकता है।

दो पीरियड्स के बीच भी हो रही है स्पॉटिंग

    पीरियड्स के बीच में एक आद ड्रॉप ब्लड कभी-कभी आना ठीक हो सकता है, लेकिन अगर पीरियड्स के बीच में अक्सर स्पॉटिंग होती है और हमेशा ही आपको इससे जूझना पड़ता है तो ये नॉर्मल नहीं है। इसे नॉर्मल समझिए भी नहीं क्योंकि इसका मतलब ये है कि आप पूरी तरह से पीरियड फ्री कभी हैं ही नहीं। कई बार किसी चोट या दवा के असर के कारण ऐसा हो जाता है, लेकिन ये हमेशा की समस्या नहीं होनी चाहिए।

अगर पीरियड्स में अचानक कोई बदलाव महसूस होता है

    अगर आपको ऐसा लगता है कि पीरियड्स के दौरान आपको अचानक कोई बदलाव महसूस हुआ है तो आप उसे चेक जरूर करवाएं। एकदम से पीरियड बंद हो जाना, एकदम से बहुत तेज़ दर्द होना, एकदम से डार्क ब्लड आना या ऐसी कोई भी चीज़ आपके परेशान कर सकती है।

पीर‍ियड् के बाद या पहले ब्‍लीड‍िंग

    मह‍िलाओं में पीर‍ियड्स के बाद या पहले एब्‍नॉर्मल ब्‍लीड‍िंग एसटीआई यानी सैक्‍शुअली ट्रांसम‍िटेड ड‍िसीज के कारण भी हो सकती है। ये लक्षण एसटीआई होने पर देखा जाता है। इसके ल‍िए आप घर पर ही टेस्‍ट क‍िट लाकर स्‍वैब की मदद से टेस्‍ट कर सकते हैं और डॉक्‍टर से सलाह लेकर एंटीबॉयोट‍िक्‍स का कोर्स कर सकते हैं।

हफ़्ते भर बाद भी खत्म नहीं होते पीरियड्स

    इसे मेनोर्रागिया के तौर पर भी जाना जाता है। पीरियड्स के अधिक समय तक चलने की यह समस्या यूटरस में किसी प्रकार के बदलाव या हार्मोन्स के असंतुलन का संकेत है जिसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इसलिए ऐसी स्थिति में किसी गाइनकोलॉजिस्ट से बात करना ठीक होगा, ताकि इस समस्या के सही कारण का पता लगाया जा सके और उसका इलाज किया जा सके।

    आपको अगर ऐसे लक्षण दिखते हैं तो यानी आपके पीरियड नॉर्मल नहीं हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।