फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के फायदे


Megha Jain
28-01-2024, 09:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म के साथ-साथ आयुर्वेद में भी फिटकरी का खास महत्व होता है। इससे न सिर्फ नहाने से, बल्कि इसके पानी से कुल्ला करने से भी हेल्थ को कई फायदे मिलते हैं। आइए, आज हम फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के भरपूर फायदों के बारे में जानते हैं -

कैविटी से निजात

    जंक फूड या ज्यादा मीठा खाने से दांतों में कीड़े लगना आम बात है। ऐसे में फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से कीटाणुओं और बैक्टीरिया के साथ-साथ दातों में लगी कैविटी भी साफ हो सकती है।

पायरिया से छुटकारा

    दांतों और मसूड़ों के लिए पायरिया एक गंभीर समस्या है। ऐसे में इस पानी के कुल्ले करने से बैक्टीरिया को साफ करने और मसूड़ों को स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है।

मसूड़ों से खून आना होगा बंद

    फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मसूड़ों से आने वाला खून बंद हो सकता है। इसका कुल्ला करने से मुंह में मौजूद कीटाणु मर जाते हैं, जिसकी वजह से खून आना बंद हो जाता है।

मुंह की बदबू

    फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी। इसके पानी से कुल्ला करने पर मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाती है।

मुंह के छाले

    अगर आप मुंह में हो रहे छालों से परेशान हैं, तो फिटकरी के पानी से कुल्ला करना शुरू कर दें। इसमें मौजूद गुण इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

दांतों की सेंसिटिविटी

    कई बार ज्यादा ठंडा या गर्म खाने पर दांतों में झनझनाहट और सनसनी होने लगती है। ऐसे में फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर इससे राहत पाई जा सकती है।

गले में खराश

    फिटकरी के पानी से कुल्ला करने पर गले में हो रही खराश दूर की जा सकती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण गले के इंफेक्शन को खत्म कर सकते हैं।

    आप भी फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के भरपूर फायदों के बारे में जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com