ब्लड शुगर बढ़ने पर पेशाब में दिखते हैं ये 6 लक्षण


Smriti Kiran
25-07-2025, 13:29 IST
www.herzindagi.com

    खराब जीवनशैली और गलत खानपान के कारण ब्लड शुगर का स्तर शरीर में बढ़ जाता है, जिसकी पहचान आप पेशाब में आए बदलावों से भी कर सकते हैं। आइए आज हम जानेंगे पेशाब में हाई ब्लड शुगर के क्या लक्षण होते हैंः

बार-बार पेशाब आना

    शरीर में ब्लड शुगर हाई होने पर बार-बार पेशाब आने की समस्या हो जाती है। दरअसल, बढ़े हुई ब्लड शुगर को बाहर निकालने के लिए किडनी जल्दी-जल्दी टॉक्सिन्स बाहर निकालती है। इसी कारण से पेशाब ज्यादा आता है।

पेशाब में इंफेक्शन

    ब्लड शुगर बढ़ने पर पेशाब में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। बार-बार यूटीआई हो रहा है, तो ब्लड शुगर का टेस्ट जरूर कराएं। इसके पीछे हाई ब्लड शुगर हो सकता है।

पेशाब से बदबू आना

    बॉडी में ब्लड शुगर बढ़ने पर पेशाब से बदबू आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा पेशाब में जलन भी हो सकता है। बार-बार ऐसी समस्या हो रही है, तो ब्लड शुगर जांच कराना जरूरी है।

पेशाब में झाग आना

    पेशाब में प्रोटीन ज्यादा होने पर और बॉडी में ब्लड शुगर बढ़ने पर पेशाब में झाग आने लगता है। ऐसी समस्या हो, तो ब्लड शुगर नियंत्रित करें और प्रोटीन की मात्रा पर ध्यान दें।

स्वीट स्मेल आना

    शरीर में ग्लूकोज का स्तर बढ़ने के कारण पेशाब से स्वीट या फल जैसी गंध आने लगती है। इंसुलिन की कमी होने पर ऐसी फ्रूटी स्मेल ज्यादा आती है।

खुलकर पेशाब न आना

    ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने के कारण पेशाब करने की इच्छा बार-बार होती है, लेकिन पेशाब खुलकर नहीं आता है। ऐसा होने पर इसका चेकअप जरूर कराएं।

अन्य लक्षण

    ब्लड शुगर हाई होने पर पेशाब में ये लक्षण दिखने के अलावा शरीर कई तरह के और भी संकेत देता है, जैसे- थकान, कमजोरी, आंखें कमजोर होना, घाव जल्दी न भरना, पेट में दर्द, कब्ज, शरीर में सुन्नपन या झनझनाहट आदि।

    शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने से पेशाब में ये लक्षण दिखते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com