ले ली Maxi Skirt? तो अब जानें इन्हें स्टाइल करने के 4 तरीके

क्या आप मैक्सी स्कर्ट को स्टाइल करना चाहती हैं तो यहां पर 4 प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई है, जिनकी मदद से स्कर्ट को अलग-अलग तरीको से पहन सकती हैं।

Maxi Skirt को करें स्टाइल
Maxi Skirt को करें स्टाइल

मैक्सी स्कर्ट हमेशा से फैशन का हिस्सा रही है, जिसे महिलाएं अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस तरह की स्कर्ट को कॉलेज जाने वाली लड़की से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाएं तक अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी मैक्सी स्कर्ट है, तो उसे चार तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं, जो आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर चार ऐसे प्रोडक्ट्स - क्रॉप टॉप, कुर्ती, टी-शर्ट और शर्ट के बारे में जानकारी दी गई है, जिनकी मदद से आप अपनी मैक्सी स्कर्ट को अपने तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इन सभी Maxi Skirt को अलग-अलग फैब्रिक से बनाया गया है, जो काफी मुलायम हैं और इन्हें आप हर मौसम में पहन सकती हैं, जो काफी आरामदायक होंगी और इन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा भी बना सकती हैं।

कैजुअल लुक के लिए मैक्सी स्कर्ट को कैसे स्टाइल करें?

  • टी-शर्ट- आप अपनी मैक्सी स्कर्ट के साथ टी-शर्ट को पहन सकती हैं। अगर आपके पास फ्लोरल प्रिंट वाली मैक्सी स्कर्ट है, तो आप उसके साथ प्लेन टी-शर्ट या फिर कंट्रास्ट टी- शर्ट का चयन कर सकती हैं, जो काफी सुंदर लग सकता है।
  • क्रॉप टॉप- अगर आप अपनी मैक्सी स्कर्ट के साथ बोल्ड दिखना चाहती हैं, तो आप क्रॉप टॉप का चयन कर सकती हैं। जैसे कि अगर आपके पास ज्यादा घेर वाली स्कर्ट है, तो उसके साथ फ्लोरल पैटर्न या फिर एनिमल प्रिंट वाले क्रॉप टॉप पहन सकती हैं, जो देखने में काफी शानदार लगते हैं।
  • एक्सेसरीज- महिलाएं अलग-अलग आउटफिट के साथ अलग-अलग प्रकार की एक्सेसरीज पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपनी मैक्सी स्कर्ट को स्टाइल करने के लिए हल्के वेस्टर्न स्टाइल इयररिंग, पेंडेंट, ब्रेसलेट और स्लिंग बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • फुटवियर- मैक्सी स्कर्ट को स्टाइल करने के लिए ज्यादातर महिलाएं हील पहनना पसंद करती हैं, जो काफी आकर्षक भी लगती हैं। लेकिन अगर आप हील के साथ आरामदायक महसूस नहीं हैं, तो आप अपने लिए फ्लैट स्लीपर, कोल्हापुरी चप्पल और स्नीकर्स भी पहन ले सकती हैं।

Loading...

Top Four Products

  • Loading...

    Leriya Fashion Sleeveless Regular Fit Tops for Women

    Loading...

    रेयॉन मटेरियल से बना यह टॉप रेगुलर फिट में आता है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसे वेस्टर्न स्टाइल में बनाया गया है, जिसमें आपको अलग-अलग रंग जैसे कि पीला, लाइट ब्लू, सफेद मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। स्लीवलेस डिजाइन में आने वाले इस टॉप में S से लेकर 3XL तक के साइज मौजूद है, जिन्हें आप अपनी फिटिंग के अनुसार ले सकती हैं। यह Cotton Tops फ्लोरल पैटर्न में आता है जो काफी हल्का है, जिसे आप हर मौसम में पहन सकती हैं। बता दें कि इस टॉप के पीछे डीप नेक डिजाइन दिया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इस टॉप को आप मैक्सी स्कर्ट, छोटे झुमके और हील के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Women Rayon Floral Printed Short Kurta (in, Alpha, S, Regular, Orange)

    Loading...

    फ्लोरल पैटर्न में आने वाला यह शॉर्ट कुर्ता नारंगी रंग में है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसमें हरे और मैरून रंग भी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इस कुर्ते में XS से लेकर 2XL तक के साइज है, जिन्हें आप अपनी फिटिंग के अनुसार ले सकती हैं। इस कुर्ते को विस्कोस रेयॉन मटेरियल से बनाया गया है, जो काफी हल्का होता है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल में ले सकती हैं। ¾ की आस्तीन के साथ आने वाला यह कुर्ता रेगुलर स्टाइल में आता है, जिसके गले पर भी डिज़ाइन किया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस Short Kurta को आप सफेद या फिर काले रंग के स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। इस शॉर्ट कुर्ता को आप मैक्सी स्कर्ट हल्का मेकअप और पर्स के साथ पहन सकती हैं जो आपको आकर्षक दिखा सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Leriya Fashion Shirts for Women Korean Style Long Sleeve Oversized Button Down

    Loading...

    रेगुलर फिट में आने वाला यह शर्ट हल्का ग्रीन रंग में है, जो देखने में आकर्षक लगता है। इसमें S से लेकर 3XL तक के साइज मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी फिटिंग के अनुसार ले सकती हैं। इसमें लॉन्ग स्लीव्स और बॉटम डाउन कॉलर दिया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इसे क्रेप मटेरियल से बनाया गया है जो काफी हल्का है जिस वजह से इसे आप आसानी से पहन सकती हैं। इस printed shirt में आपको अलग-अलग रंग मिल जाएंगे, जैसे कि पीला, हरा, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इसे आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं, जो आपको आकर्षक दिखा सकता है। मैक्सी स्कर्ट के साथ आप इस शर्ट को पहन सकती हैं और इसके साथ आप हल्का मेकअप भी कर सकती हैं। 

    03

    Loading...

  • Loading...

    studio rasa Silk Blend Button Down Shirt

    Loading...

    सफेद रंग में आने वाला यह टॉप वोवन डिजाइन में बना है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। यह एक प्रकार का फिटेड टॉप है, जिसमें XS से लेकर 5XL तक के साइज मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी फिटिंग के अनुसार ले सकती हैं। इस टॉप की बाजू की लंबाई फुल है जिसपर पफ का डिजाइन बना हुआ है। सॉलिड पैटर्न में आने वाले इस टॉप काला, हरा, गुलाबी, पीला, मैरून, लाल जैसे रंग मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इस Crop Top को आप प्रिंटेड स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जो काफी आकर्षक लगेगा। इसे आप मैक्सी स्कर्ट, हील, बैग और मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो आपको आकर्षक दिखा सकते हैं।

    04

    Loading...

फॉर्मल लुक के लिए मैक्सी स्कर्ट को कैसे स्टाइल करें?

  • ब्लाउज- आप अपने मैक्सी स्कर्ट के साथ एक फिटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आपके पास ब्लैक या फिर फ्लोरल पैटर्न वाला मैक्सी स्कर्ट है, तो उसके साथ आप हल्के रंग और डीप नेक वाले ब्लाउज का चयन कर सकती हैं, जो काफी सुंदर लगेगा।
  • फुटवियर- स्कर्ट के साथ आप हाई हील का चयन कर सकती हैं, जो आपको औपचारिक और एलिगेंट दिखने में मदद कर सकती है। हालांकि, अगर आप हील पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आप फ्लैट, कोल्हापुरी चप्पल का भी चुन कर सकती हैं।
  • बैग- अपनी स्कर्ट के साथ एक बेहतरीन बैग कैरी कर सकती हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत के सामान को आसानी से रख सकें। आपको बता दें कि मैक्सी स्कर्ट के साथ क्लच बैग काफी आकर्षक लगते है।
  • ज्वेलरी- अगर आप अपने मैक्सी स्कर्ट के साथ औपचारिक दिखना चाहती हैं, तो स्टेटमेंट ज्वेलरी का चयन कर सकती हैं, जो हल्के और छोटे होते हैं जो देखने में काफी सुंदर भी लगते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • मैक्सी स्कर्ट को हील्स के साथ कैसे स्टाइल करें?
    +
    अगर आप मैक्सी स्कर्ट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो उसके साथ आप हील्स, टॉप, मेकअप कर सकती हैं, जो आपको आकर्षक दिखाने में मदद कर सकते हैं।
  • मैक्सी स्कर्ट को ऑफिस में कैसे स्टाइल करें?
    +
    ऑफिस के लिए मैक्सी स्कर्ट को स्टाइल करने के लिए आप इसे एक ब्लेज़र और फॉर्मल टॉप के साथ पहन सकती हैं, साथ ही हल्का मेकअप और हील पहन सकती हैं।
  • क्या मैक्सी स्कर्ट हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है?
    +
    जी हां, मैक्सी स्कर्ट लगभग हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है, हालांकि इसे आप सही तरीके से स्टाइल करने के साथ अपनी फिटिंग के अनुसार चुनें।