कपड़े चाहे जो पहने हो लेकिन अगर कलाई पर एक अच्छी सी घड़ी बंधी हो तो लुक अलग ही हो जाता है। मार्केट में वैसे तो कई ब्रांड्स की ऐनलॉग घड़ियां देखने को मिलती है लेकिन आपके लिए कौन-सा विकल्प बेहतर है इसे लेकर उलझन होना तो आम बात है। एनालॉग वॉच एक ऐसी घड़ी होती है जो डायल के चारों ओर घूमने वाली सुइयों का उपयोग करके समय दिखाती है। इसमें घंटे, मिनट और कभी-कभी सेकंड की सुइयां लगातार घूमती रहती हैं, जो घड़ी के डायल पर संख्याओं या चिह्नों की ओर इशारा करती हैं। अगर बात की जाए भारत में मिलने वाले हाई क्वालिटी Analogue Watch Brands की तो इसमें आपको भारतीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय हर तरह के विकल्प मिल जाएंगे। अच्छी क्वालिटी की ये घड़ियां महंगी से लेकर किफायती हर तरह की कीमत में आपको मिल सकती हैं, जिन्हें अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनाकर अलग-अलग अवसरों पर आसानी से पहना जा सकता है।
भारत में मिलने वाले एनालॉग वॉच के अच्छे ब्रांड कौन-से हैं?
अगर हम बात करें भारत में मिलने वाले ऐसे ब्रांड्स की जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए हाई क्वालिटी की घड़ियां बनाते हों तो इस लिस्ट में हम Titan, Casio, सोनाटा, फास्ट्रैक, Fossil, टाइमेक्स और Tommy Hilfiger जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इन ब्रांड्स के पास आपको किफायती से लेकर महंगी हर तरह की स्टाइलिश और पारंपरिक घड़ियों के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। वहीं, ये ब्रांड्स अलग-अलग आकार वाले डायल और अलग-अलग मटेरियल से बने स्ट्रैप्स वाली घड़ियां भी बनाते हैं जिन्हें अपनी पसंद और बजट के अनुसार लिया जा सकता है। Diesel, Armani, फ्रेंच कनेक्शन, Daniel Wellington, Seiko और Rolex जैसी कंपनियों का नाम प्रीमियम ब्रांड्स की सूची शामिल किया जा सकता है। इन ब्रांड्स की घड़ियां आपके लिए सही निवेश साबित हो सकती हैं और ये आपके कलेक्शन का हिस्सा बनेंगी। लग्जरी घड़ियों की खासियत होती है कि इन्हें एक-से-दूसरी पीढ़ी को सौपा भी जा सकता है, और ये जितनी पुरानी होती जाएंगी उनकी अहमियत व दाम उतना ही बढ़ भी सकता है। ये महिलओं और पुरुषों दोनों के लिए लग्जरी क्वालिटी और महंगे दाम वाली घड़ियां बनाते हैं।