लुक चाहें जो हो कपड़ों के साथ-साथ सही फुटवियर पहनना जरूरी है। ऐसे में ऑफिस जाने से लेकर कोई मीटिंग अटेंड करने या फिर किसी खास औपचारिक कार्यक्रम में जाने के लिए अगर आपको भी फॉर्मल लुक के साथ तैयार होना है, मगर उसके लिए फुटवियर का चुनाव नहीं कर पा रही हैं! तो ब्लॉक हील्स आपके लिए अच्छी हो सकती हैं। जी हां, फॉर्मल लुक के लिए ब्लॉक हील्स एक स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प हैं जिन्हें ऑफिस से लेकर अलग-अलग औपचारिक मौकों पर पहना जा सकता है। अन्य के मुकाबले ब्लॉक हील्स आरामदायक रहती हैं, क्योंकि यह नीचे से चौड़ी और चौकोर आकार की होती हैं। इनमें आपको बेहतर सपोर्ट मिलता है, जिससे चलते वक्त पैर लड़खड़ाने या फिसलने का खतरा कम हो जाता है। वहीं, ऑफिस जैसी जगहों पर जहां कई घंटे बिताने पड़ते हैं वहां के लिए भी ये एक आरामदायक विकल्प हो सकती हैं। औपचारिक दिखने के लिए सैंडल, पंप शूज और बैलीज स्टाइल वाली ब्लॉक हील्स अच्छी रहती हैं, क्योंकि इन्हें अलग-अलग तरह के फॉर्मल कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। इनके कुछ आकर्षक विकल्पों को आप यहां पर देख सकती हैं-
अपने स्टाइल और फैशन का ख्याल रखने के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर आप ऐसी ही अन्य जानकारियां भी देख सकती हैं।