शादी-विवाह जैसे फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं ज्यादातर लहंगा ही पहनना पसंद करती हैं। लहंगा एक ऐसा आउटफिट है, जिसे पहन कर काफी खूबसूरत लुक मिलता है। ऐसे में अगर आपकी सहेली की शादी है और आप शादी में सबसे अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो यहां से लहंगा के ऑप्शन देख सकती हैं। यहां पर लहंगा के कुछ खूबसूरत कलेक्शन दिए जा रहे हैं, जो इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं।
इन लहंगा में काफी डिटेलिंग मिलती है। इन पर हैवी एंब्रॉयडरी किया गया है, जो लुक को खूबसूरती से निखार देता है। ये एथनिक और ट्रेडिशल आउटफिट हैं, जो पर्सनैलिटी को रॉयल टच देता है। हैवी के अलावा आपको सिंपल लुक लुक वाले लंहगे का भी ऑप्शन मिल जाएगा, जो मॉर्डन लुक के लिए सही चॉइस हो सकता है। इसके अलावा इनमें तेज चटकीले रंगों के साथ-साथ लाइट कलर के लहंगे के डिजाइन भी मिल जाएंगे। इनके साथ हैवी दुपट्टा और मैटिंग ब्लाउस भी मिल जाते हैं, जो आपके लुक को कंप्लीट करते हैं।
लहंगे को स्टाइल करने का तरीका
आजकल मार्केट में अलग-अलग डिजाइन वाले लहंगे मिलने लगे हैं, जिन्हें अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। अगर आपका लहंगा हैवी है और अगर आप किसी पार्टी या शादी में ट्रेडिशनल लुक रखना चाहती हैं, तो लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहनें। आप चाहें तो कंट्रास्ट कलर के गहने पहन सकती हैं। वहीं अगर आप थोड़ा मॉर्डन लुक चाहती हैं, तो अपने लहंगे के साथ मिनिमम ज्वेलरी पहनें। अगर आपका लहंगा ज्यादा हैवी नहीं है को आप सिर्फ इयरिंग भी पहन सकती हैं। इसके अलावा लहंगे के अनुसार हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। वहीं अपनी हाइट को और अच्छा दिखाने के लिए आप इसके साथ हील वाली सैंडल भी पहन सकती हैं।