इस चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए अगर आप किसी बीच पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले यहां बताए जा रहे इन 6 विकल्पों पर जरूर गौर कर लें। इन प्रोडक्ट्स की मदद से आपकी Beach वेकेशन काफी ज्यादा मजेदार और आरामदायक बन सकती है। यहां बताए गए विकल्प काफी लाइटवेट होने के साथ कॉम्पैक्ट भी हैं, जिसके चलते इन्हें अपने बैग पैक में आसानी से रखा जा सकता है।
कौन-कौन से प्रोडक्ट्स बीच वेकेशन के लिए हैं जरूरी?
समुद्र किनारे छुट्टियां बिताने के लिए अगर आपने भी पैकिंग करना शुरू कर दिया है, तो आप साथ इन 6 चीजों को ले जाना बिल्कुल भी ना भूलें। अपने बैग में आपको कम-से-कम एक बढ़िया ब्रांड की सनस्क्रीन तो रख ही लेनी चाहिए, जो त्वचा को हानिकारण सूरज की किरणों से सुरक्षित रखेगी। वहीं, आप अपने साथ सनग्लासेस (धूप का चश्मा) हैट (टोपी), स्टाइलिश बैग भी ले जा सकती हैं, जो आपको एक बेहतरीन बीच लुक देंगे। इसके अलावा रेत पर बैठकर नजारे देखने के लिए एक चटाई भी आप साथ रख लें। इन सभी चीजों के साथ आपको अपने लिए तौलिया भी जरूर रखना है, ताकी आप अपने भीगे शरीर को आसानी से पोंछ सकें। इसके अलावा आप अपने साथ वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर, कॉटन स्कार्फ और मॉइश्चराइजर जैसी चीजें भी पैक कर सकती हैं।