कृष्ण जन्माष्टमी आने वाली है। जन्माष्टमी के दिन देवकीनंदन को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। आपकी भी मंदिर की सजावट से लेकर पूजा सामग्री और कान्हा के शृंगार तक की लिस्ट बन कर तैयार हो चुकी होगी। जन्माष्टमी के दिन खास तौर पर श्री कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा-आराधना की जाती है और पूजा से पहले उनका श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में आप अगर इस बार Krishna Janmashtami 2025 पर अपने लड्डू गोपाल को सुंदर तरीके से सजाना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे श्रृंगार सेट की मदद ले सकते हैं। यहां पर हम लड्डू गोपाल के लिए श्रृंगार सेट लेकर आए हैं, जिसमें आपको पोशाक, आभूषण और मुकुट से लेकर सभी जरूरी चीजें मिल जाएंगी। इस श्रृंगार सेट में मिलने वाली सभी चीजें काफी आकर्षक हैं, जिन्हें पहन कर आपके लड्डू गोपाल का स्वरूप काफी मनमोहक लगेगा।
लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए कौन सी चीजें होती हैं जरूरी?
- वस्त्र- कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को पीले, हरे, लाल रंग के अलावा मोर पंख से बने वस्त्र, फूलों वाले वस्त्र, मीनाकारी, जरदोरी जैसे वस्त्र पहना सकते हैं।
- मोर मुकुट- भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख अति प्रिय है, इसलिए जन्माष्टमी के दिन उन्हें मोर मुकुट जरूर पहनाएं।
- टीका- कान्हा के जन्मोत्सव वाले दिन बाल गोपाल के माथे पर रोली और चंदन का टीका लगाएं।
- बांसुरी- बांसुरी कान्हा की सबसे प्रिय वस्तु है। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप छोटी सी बांसुरी लड्डू के हाथों मे जरूर रखें।
- कड़े और बाजूबंद- कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा को कड़े और बाजूबंद भी जरूर पहनाएं।
- कुंडल- इस दिन लड्डू गोपाल को सोने, चांदी या मोती से बने कुंडल भी पहनाएं।
- पाजेब और कमरबंद- चांदी से बने पाजेब या पायल बाल गोपाल के चरणों में जरूर पहनाएं। इसके अलावा कमरबंद भी जरूर पहनाएं।