गणपति बप्पा का घर पर विसर्जन करने के लिए देखें उपयुक्त विकल्प

क्या आप घर पर गणपति जी का विसर्जन करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए सामान पर एक नजर डाल सकते हैं जिससे आप आसानी से घर पर यह पूजा कर सकते हैं।

गणपति जी का विसर्जन
गणपति जी का विसर्जन

जितने धूम-धाम से हम सब गणपति जी को अपने घर लाते हैं, उतने ही धूम-धाम से उनका विसर्जन भी करते हैं। वैसे तो पहले ज्यादातर विसर्जन नदी या फिर तालाब में हुआ करता था, लेकिन वक्त के साथ लोग घर पर ही गणेश जी का विसर्जित करने लगे। ऐसे में, क्या आप भी इस बार गणपति बप्पा को घर पर ही विसर्जन करने वाले हैं? मगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि उस दौरान किस तरह के सामान की जरूरत होती है, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर कुछ जरूरी विकल्पों के बारे में बताया गया है जो इस दौरान काम आ सकते हैं। इन सभी सामान की अपनी अलग-अलग मान्यता है, और साथ ही ऐसा करने से नदी और तालाब का पानी दूषित भी नहीं होता है।

ये तो रही गणपति विसर्जन की बातें, इसी के साथ नीचे कुछ विकल्प भी दिए गए हैं जिनपर आप एक नजर डाल सकते हैं।

 

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    Chhariya Crafts Metal Pooja Thali

    Loading...

    इस गणपति विसर्जन के दौरान, आप Chhariya Crafts ब्रांड की आरती की थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोने के रंग में आने वाली इस पूजा की थाली में आप आसानी से चंदन, दीप जैसी चीजों को सही से रख सकते हैं, जो देखने में भी सुंदर लगेंगी। मेटल मटेरियल से बनी इस थाली की चौड़ाई, ऊंचाई और गहराई 22 सेमी, 4 सेमी और 22 सेमी है, जिसमें आपका सामान आसानी से आ सकता है। यह देखने में तो सुंदर है ही, साथ ही इसमें नक्काशी की गई है, जो इसे और भी खास बनाती है।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Highway Plastic Unbreakable Multipurpose Bath Tub in House

    Loading...

    Highway ब्रांड का यह टब नीले रंग में आता है, जिसे प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है। 70 लीटर की क्षमता के साथ आने वाले इस टब में आसानी से छोटे आकार के गणपति जी का विसर्जन हो सकता है। इसे आधुनिक डिजाइन में बनाया गया है, जिसे आप अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। इस टब का वजन 220 ग्राम है, जिस वजह से यह आसानी से कुछ किलो तक के भार को झेल सकता है। यह गोल आकार में आता है, जिसमें आप आसानी से किसी भी चीज को रख सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    BHAKTI 2 SHAKTI MAKING WORSHIP SPECIAL

    Loading...

    गणपति बप्पा का विसर्जन बिना नारियल का पूरा नहीं होता है। इसे श्रीफल भी कहा जाता है। इसमें आपको अच्छी मात्रा में पानी मिल सकता है, साथ ही इसका स्वाद भी काफी अच्छा हो सकता है। नारियल में भरपूर मात्रा में आहारीय फाइबर दिया गया है, जो शरीर के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, इसे आप कमरे के तापमान पर रख सकते हैं।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Gangajallife Gangajal for Puja from Rishikesh

    Loading...

    गंगाजल हर प्रकार के पूजा-पाठ के लिए जरूरी होता है। ऐसे में जब बात हो गणेश जी के विसर्जन की, तो गंगाजल सबसे जरूरी होता है। 200ML की मात्रा में आने वाले इस गंगाजल को ऋषिकेश, उत्तराखंड से लाया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार के प्रदूषक और रसायन नहीं डाले गए हैं, जिस वजह से यह शुद्ध हो सकता है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Swiss Naturals White Sugar Balls for Prasad

    Loading...

    गणपति बप्पा के विसर्जन के लिए अगर आप प्रसाद लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो Swiss Naturals ब्रांड का यह प्रसाद सही हो सकता है। यह 400 ग्राम की मात्रा में आता है, जो गोल आकार में है। इसमें 94 कैलोरी और 3.8 ग्राम फैट मिलता है, जिसे आसानी से आप सब प्रसाद के रूप में खा सकते हैं। यह मिमोसा शुगर बॉल्स हैं, जिसे आप आसानी से हर पूजा-पाठ में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • घर पर गणपति विसर्जन कैसे करें?
    +
    अगर आप घर पर गणपति विसर्जन करना चाहते हैं, तो आप एक टब में पानी भरकर उसमें फूल, गंगाजल जैसी चीजों को डाल कर विसर्जित कर सकते हैं और उसके बाद उस पानी को पौधों में डाल सकते हैं।
  • विसर्जन के दौरान किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?
    +
    जी हां, विसर्जन के दौरान मंत्रों का जाप करना चाहिए? बता दें कि ज्यादातर लोग 'गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' जैसे सरल मंत्रों का जाप करते हैं।
  • विसर्जन के बाद मूर्ति का क्या करें?
    +
    अगर मूर्ति मिट्टी की है, तो वह पानी में घुल जाएगी, अन्यथा उसे सम्मानपूर्वक किसी पवित्र स्थान पर रख दें ताकि उसकी पूजा हो सके।