जल्दी ही अमेजन की सबसे बड़ी सेल यानी कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल शुरू होने वाला है। अगर आप भी इस सेल में कुछ बेहतरीन डील्स और ऑफर्स का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी विशलिस्ट तैयार कर लीजिए। विशलिस्ट बनाने से आपकी खरीददारी व्यवस्थित हो सकती है और सेल के दौरान आपको प्रोडक्ट्स ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। वहीं, विशलिस्ट के जरिए आप सेल आने तक उन प्रोडक्ट्स की उपलब्धता पर भी आसानी से नजर रख सकते हैं। हालांकि, आपको विशलिस्ट कैसे तैयार करनी है और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना है, इससे जुड़ी जानकारी यहां देख सकते हैं। इस गाइड में, हम आपको बताएंगे कि अमेजन विशलिस्ट कैसे बनाएं और ऑफर्स का अधिकतम लाभ कैसे उठाएं, ताकि आप त्योहार के दौरान शानदार डील पा सकें।
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के लिए विशलिस्ट कैसे बनाएं?
विशलिस्ट बनाने का काम कुछ आसान चरणों में पूरा किया जा सकता है। ऐसे में जब Amazon की Great Indian Festival Sale लाइव होगी, तो आप विशलिस्ट में जाकर फटाफट से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को ऑर्डर कर सकेंगे। यह ऑफर्स और डील्स का अधिकतम लाभ पाने के लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है। आप कुछ इस तरह से अपनी अमेजन विशलिस्ट तैयार कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने फोन, लैपटॉप, टैब पर अमेजन का ऐप या वेबसाइट खोलें और उसपर लॉग इन करें। आपका अमेजन अकाउंट तैयार हो जाएगा।
- इसके बाद आप जिन प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहते हैं, उन्हें सर्च बार में टाइप करके या संबंधित कैटेगरी में जाकर ढूंढें।
- अब जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आया है, उसे पेज पर मौजूद ‘Add To Wishlist’ का बटन दबाकर विशलिस्ट में सुरक्षित कर लें। इसी तरह से अलग-अलग चीजों को विशलिस्ट में डाल सकते हैं।
- प्रोडक्ट को विशलिस्ट में देखने के लिए आपको अपने अकाउंट पर जाकर 'My Wishlist' या 'Wishlist' पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपने जो भी प्रोडक्ट विशलिस्ट में सेव किया होगा, वह दिख जाएगा।
विशलिस्ट बनाने से अमेजन सेल में क्या लाभ होगा?
विशलिस्ट बनाने से सिर्फ आपकी खरीददारी व्यवस्थित नहीं होती है, बल्कि यह आपके लिए कई और तरह से भी लाभकारी हो सकता है। विशलिस्ट के जरिए आपको कुछ खास लाभ मिल सकते हैं जैसे कि-
- आपकी विशलिस्ट में सेव प्रोडक्ट्स पर डील्स को लेकर अमेजन नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे आप उसका लाभ ले सकते हैं। (इसके लिए अमेजन की नोटिफिकेशन सैटिंग को ऑन रखना जरूरी है।)
- अगर Amazon पर आने वाली Sale 2025 में कोई डील सीमित समय के लिए आती है, तो आप प्रोडक्ट ढूंढने में समय गवाएं बिना फटाफट से उसका लाभ ले सकत हैं।
- अमेजन आपकी विशलिस्ट में शामिल प्रोडक्ट्स के आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले भी नोटिफिकेशन भेजता है। ऐसे में आप उसके खत्म होने से पहले सेल में छूट का लाभ लेते हुए उसे ऑर्डर कर सकते हैं।