नवरात्रि और राम नवमी का त्योहार हिन्दू धर्म में काफी मान्यता रखता है, जिसमें चैत्र नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की अराधना की जाती है और रामनवमी पर कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि का त्योहार संपन्न होता है। इस दिन लोग अलग-अलग तरह के भोग-प्रसाद बनाकर माता रानी को अर्पित करने के साथ ही कन्याओं को भी खिलाते हैं। कन्या पूजन में हलवा, पूड़ी, चना खिलाने की परंपरा है, जिसे लोग घर पर ही शुद्धता के साथ तैयार करते हैं। ऐसे में यहां पर कन्या पूजन का भोग बनाने में लगने वाली जरूरी सामग्री बताई जा रही है, जिसके साथ आप घर पर शुद्ध और स्वादिष्ट प्रसाद तैयार कर सकते हैं।
इस बार Navratri की अष्टमी 5 अप्रैल और राम नवमी का त्योहार 6 अप्रैल, 2025 रविवार को मनाया जा रहा है। ऐसे में अपने नवरात्रि के व्रत को संपन्न करने के लिए आप अष्टमी या नवमी जब भी कन्या पूजन करते हैं, तब इन सामग्रियों के साथ कन्याओं के लिए स्वादिष्ट भोग तैयार कर सकते हैं। ये सामग्रियां भोग-प्रसाद बनाने के लिए एकदम शुद्ध साबित हो सकती हैं, जिससे आपको प्रसाद खराब होने की टेंशन भी नहीं लेनी पड़ेगी। इसबार राम नवमी शुभ मुहूर्त पर आप भी घर पर इन सामग्रियों के साथ शुद्ध भोग तैयार करके माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं।
कन्या पूजन में किन चीजों का भोग लगाना चाहिए?
जहां नवरात्रि के नौ दिन फलाहार किया जाता है, वहीं नवमी के मौके पर अन्न से बना भोग लगाया जाता है। इसमें ज्यादातर लोग हलवा, पूड़ी, चना, खीर और मिठाई का भोग लगाते हैं। कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि का त्योहार संपन्न होता है और इस दिन कन्याओं को भोजन कराना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आपने भी नौ दिन व्रत रखा है या फिर आप नवरात्रि के पहले और आखिरी दिन व्रत रहते हैं, तो इन सामग्रियों के साथ आप Kanya Pujan 2025 के लिए भोग तैयार करके अपने व्रत को पूर्ण कर सकते हैं। हांलाकि अगर आपके पास भोग-प्रसाद बनाने का समय नहीं है, तो फिर आप मातारानी को फल और मिठाईयों का भोग भी लगा सकते हैं।