नवरात्रि का त्योहार मां शक्ति की अराधना को समर्पित है। इस त्योहार में लोग दुर्गा मां की पूजा-अर्चना करने के साथ ही लोग व्रत भी रखते हैं। इसमें कुछ लोग नवरात्रि के पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं, तो वहीं कुछ लोग नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखते हैं। ऐसे में व्रत में लगने वाली हल्की-हल्की भूख का इलाज आप इन फूड आइटम्स के साथ कर सकते हैं। अगर आप भी इस Chaitra Navratri पर पूरे नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं, तो ये फूड आइटम्स आपके लिए हेल्दी और टेस्टी साबित हो सकते हैं।
आपको यहां पर कुछ ऐसे स्नैक्स आइटम्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर खा सकते हैं या फिर अपने साथ वर्कप्लेस या कॉलेज वगैरा भी ले जा सकते हैं। ये सभी फूड आइटम्स रेडी-टू-ईट फॉर्म में आते हैं, जिन्हें बनाने की मेहनत भी आपको नहीं करनी पड़ेगी। ये नवरात्रि व्रत फूड आइटम्स सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हेल्दी भी हैं। ऐसे में इन्हें वो लोग भी आराम से खा सकते हैं, जो खाने-पीने के मामले में अपनी सेहत से समझौता नहीं करना चाहते हैं।
नवरात्रि व्रत में कौन-कौन से फूड आइटम्स रहते हैं आपके लिए हेल्दी?
अगर आपके पास नवरात्रि व्रत का खाना बनाने का टाइम है, तो फिर हेल्दी ऑप्शन के लिए आप समा के चावल, शकरकंद, खीरा, दही, साबूदाना, कुट्टू या सिंघाड़ा आंटा से बनने वाली अलग-अलग रेसिपी ट्राय कर सकते हैं। वहीं हेल्दी स्नैकिंग के लिए मखान, मूंगफली दाना, सीड्स वगैरा को भी रोस्ट करके खाया जा सकता है। हांलाकि अगर आपके पास इतना टाइम नहीं रहता है, कि आप व्रत के लिए डिशेज तैयार कर सकें तो फिर आप यहां बताए जा रहे फूड आइटम्स ट्राय कर सकते हैं। ये हेल्दी और टेस्टी फूड आइटम्स Navratri 2025 में आपके लिए बढ़िया स्नैकिंग विकल्प साबित हो सकते हैं। इनमें आपको नमकीन और मीठा दोनों तरह के विकल्प मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी अलग-अलग क्रेविंग के लिए खा सकते हैं।