आजकल सुबह की शुरुआत ईमेल चेक करने से, तो रात सोशल मीडिया स्क्रोल करते हुए होती है। ऐसे में दिनभर के जरूरी कामों के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेट की आवश्यकता होती है, लेकिन मोबाइल फोन में उतनी अच्छी कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर घर में वाईफाई राउटर लगा हो तो काफी ज्यादा सहूलियत हो जाती है।
वाईफाई राउटर्स में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जाती है, जिसकी मदद से एक साथ कई डिवाइस जैसे- लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन आदि को बड़ी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। हाई स्पीड के साथ ही इनमें लंबी इंटरनेट कनेक्टिविटी रेंज भी मिलती है, जिससे आप घर के किसी भी कमरे में बैठ आराम से फिल्म या वेब सीरीज देख सकते हैं, सोशल मीडिया स्क्रॉल कर सकते हैं या फिर ऑफिस का काम भी कर सकते हैं।
वाईफाई राउटर लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
फ्रीक्वेंसी: नेटवर्क कितना पावरफुल है और यह आपको कितनी स्पीड देगा, यह बात राउटर की फ्रीक्वेंसी पर निर्भर करता है। ऐसे में राउटर लेते समय उसकी फ्रीक्वेंसी पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
स्पीड: राउटर की स्पीड, आपके इंटरनेट प्लान की स्पीड से मेल खाती होनी चाहिए। अगर आप 500 एमबीपीएस तक की स्पीड वाला प्लान ले रहे हैं, तो अच्छे से चेक कर लें कि राउटर भी कम से कम उतनी ही स्पीड दे सके।
रेंज: जब भी राउटर खरीद रहे हैं, तो कम से कम 300 मीटर तक की रेंज वाला राउटर ही खरीदें। इससे यह पूरे घर में अच्छी स्पीड देगा।
एंटीना: आपको कितने एंटिना वाला राउटर चाहिए इस बात का भी ध्यान रखें। दो एंटीना वाले राउटर की तुलना में 5 एंटीना वाले राउटर की रेंज ज्यादा बेहतर होती है।
एंटीवायरस: राउटर लेने से पहले यह भी ध्यान रखें कि उसमें बिल्ट-इन एंटीवायरस हो, क्योंकि ऐसे वाईफाई राउटर साइबर क्राइम से बचने में मदद करते हैं।
वाईफाई राउटर के फेमस ब्रांड
टीपी-लिंक, डी-लिंक, टेंडा, कांब्रे सीपीई, मर्क्यूसिस और ट्रूव्यू जैसे कई ब्रांड के राउटर काफी ज्यादा फेमस हैं। ये वाईफाई राउटर अच्छी-खासी स्पीड देते हैं। इन राउटर से मल्टीपल डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। वहीं प्राइस रेंज की बात करें, तो घर के लिए वाईफाई राउटर्स आपको 1000 से लेकर 3000 या 4000 के बीच में आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि फ्रीक्वेंसी रेंज, स्पीड, एंटीना और बैंड के हिसाब से इनकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।